वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 8 अक्टूबर। आज दिनॉकः 08.10.2021 को मुकुल गोयल, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 की अध्यक्षता में रामफल पवार, महानिदेशक, एनसीआरबी नई दिल्ली के साथ पुलिस मुख्यालय गोमतीनगर विस्तार स्थित संकल्प सभागार में बैठक की गयी ,जिसमें मुख्यालय स्थित विभिन्न इकाईयों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं वीडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से जुडे समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक के दौरान डिप्टी डायरेक्ट एनसीआरबी द्वारा एनएएफआईएस/आईसीजेएस/सीसीटीएनएस एवं एमएचए /एनसीआरबी द्वारा विकसित किये गये विभिन्न एप्स का प्रस्तुतिकरण किया गया तथा साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल, डिजिटल पुलिस पोर्टल, सेन्ट्रल सिटीजन सर्विसेज आदि के परिपेक्ष्य में बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं वीडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से जुड़े वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गयी ।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा महानिदेशक, एनसीआरबी को प्रतीक चिन्ह भेट किया गया। उक्त बैठक में पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं, पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, मुख्यालय, अपर पुलिस महानिदेशक ईओडब्लू, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना, अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक, अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम, अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा, अपर पुलिस महानिदेशक भवन कल्याण, पुलिस उपमहानिरीक्षक लोक शिकायत, पुलिस उपमहानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं, पुलिस अधीक्षक एससीआरबी, पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक उ0प्र0 पुलिस कम्प्यूटर केन्द्र सहित अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Check Also
परिवहन निगम करेगा रोजगार मेले का आयोजन, 7188 चालक संविदा पर भर्ती होगे – दयाशंकर सिंह, मंत्री
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। उ0प्र0 परिवहन निगम बसों के बेहतर व …