वेब वार्ता ( न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदान प्रक्रिया की विश्वसनीयता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मतदाता सूची सुधार हेतु प्रदेश में SIR प्रक्रिया जोरों पर चल रही है और इसे सफल बनाने में हर मतदाता का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने आगे बताया कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि गणना प्रपत्रों के संग्रह एवं डिजिटाइजेशन के कार्यों में लगे बीएलओ एवं अन्य कार्मिकों का मनोबल बढ़ाते हुए एसआईआर के कार्यों में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्र भरने के लिए मतदाताओं को जागरुक करें और उनका सहयोग करें।
बड़ी संख्या में भागीदारी — उत्तर प्रदेश में करीब 15.44 करोड़ मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रह और डिजिटाइजेशन 1.62 लाख से अधिक बूथों पर चल रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने यह जानकारी दी।
डिजिटाइजेशन की गति — 25 नवंबर तक 5.25 करोड़ से अधिक गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन BLOs द्वारा पूरा हो चुका है। इस कार्य के लिए कुल 1,62,486 BLO तैनात हैं।
अंतिम तिथि और अपील — मतदाताओं से अनुरोध किया गया है कि वे 04 दिसंबर, 2025 तक अपना प्रपत्र भरकर संबंधित BLO को सौंपें। निवेदक ने सभी से एसआईआर (SIR) प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी की अपील की है।
उत्कृष्ट BLOs का सम्मान — मतदाता सूची को शुद्ध व अपडेट रखने के लिए SPECIAL पुनरीक्षण (SIR) अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले BLOs को जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जा रहा है।
प्रेरणा और निर्देश — सीईओ ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि BLOs और अन्य कर्मियों का मनोबल बनाए रखते हुए SIR कार्य में तेजी लाई जाए। साथ ही मतदाताओं को जागरूक कर उनकी सहभागिता सुनिश्चित करें।