वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। आगामी वर्ष 2026 में उत्तर प्रदेश में होने वाले स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय ने जानकारी दी कि नवंबर 2026 में प्रस्तावित स्नातक व शिक्षक विधान परिषद की कुल 11 सीटों पर होने वाले चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को पर्यवेक्षक के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी मजबूती के साथ इन चुनावों में उतरने जा रही है और संगठनात्मक स्तर पर व्यापक तैयारी की जा रही है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. अमित राय तथा लखनऊ स्नातक विधान परिषद सीट के कोऑर्डिनेटर देवमणि तिवारी भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष हिंदवी ने नियुक्तियों का विवरण साझा करते हुए बताया कि लखनऊ स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद सीट के लिए सांसद किशोरी लाल शर्मा और पूर्व सांसद पीएल पुनिया को पर्यवेक्षक बनाया गया है। वाराणसी सीट पर पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी और पशुपति नाथ राय को जिम्मेदारी दी गई है। आगरा सीट के लिए सांसद राकेश राठौर और पूर्व एमएलसी विवेक बंसल, मेरठ सीट के लिए सांसद इमरान मसूद और पूर्व एमएलसी हरेंद्र अग्रवाल को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
इलाहाबाद स्नातक सीट पर सांसद उज्जवल रमण सिंह और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, बरेली-मुरादाबाद शिक्षक सीट पर पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली और पूर्व विधायक फूल कुंवर तथा गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक सीट पर सांसद तनुज पुनिया और पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह को यह दायित्व सौंपा गया है। वहीं मेरठ-सहारनपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए वरिष्ठ शिक्षक नेता बाकिर हुसैन उर्फ बाकर हुसैन को कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। कांग्रेस नेताओं ने भरोसा जताया कि इन नियुक्तियों से पार्टी को चुनाव में मजबूती मिलेगी।