Breaking News

गोसाईंगंज पुलिस की चौपाल में सुरक्षा से लेकर साइबर अपराध तक जागरूकता, पुलिस–जन सहयोग पर जोर

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल के निर्देशन में तथा अपर पुलिस उपायुक्त रल्लापल्ली वसन्थ कुमार के पर्यवेक्षण में थाना गोसाईंगंज क्षेत्र में सर्राफा व्यापारियों, जनसेवा केंद्र संचालकों और स्थानीय संभ्रांत व्यक्तियों की गोष्ठी आयोजित की गई। सहायक पुलिस आयुक्त ऋषभ यादव और प्रभारी निरीक्षक डी.के. सिंह ने चौपाल के माध्यम से पुलिस और जनता के बीच विश्वास मजबूत करने पर जोर देते हुए सुरक्षा, जागरूकता और सहयोग से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। क्षेत्रवासियों को अपने प्रतिष्ठानों और गांव के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और डीवीआर सुरक्षित रखने की सलाह दी गई, ताकि किसी भी अपराध की स्थिति में पुलिस को समय पर साक्ष्य उपलब्ध हो सकें।
गोष्ठी में जनसेवा केंद्र संचालकों को बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया और किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी की शिकायत 1930 पर दर्ज कराने तथा साइबर हेल्पडेस्क की सहायता लेने की अपील की गई। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन से संबंधित जानकारियां प्रदान की गईं। उन्हें 1090, 112, 1076, 1098 और 108 जैसे हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
यातायात नियमों का पालन करने, सड़क दुर्घटना की स्थिति में 108 और 112 पर कॉल करने तथा नाबालिगों को वाहन न सौंपने की सलाह भी दी गई। ग्रामीणों को बताया गया कि सोशल मीडिया पर मिलने वाले भड़काऊ संदेशों को साझा करने से वे भी कानूनी जिम्मेदारी में आते हैं। चौपाल में अवैध शराब की बिक्री, नशा मुक्ति, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने और पुलिस वालंटियर की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस जनता की समस्याओं को गांव में ही सुनकर उनका समाधान सुनिश्चित करेगी, क्योंकि जनता की सुरक्षा ही पुलिस की प्राथमिकता है।

Check Also

राज्यपाल ने 77वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेश व देशवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES