वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी) / अजय कुमार
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के प्रवर्तन जोन-1 में अवैध निर्माणों पर रोक का दावा लगातार कमजोर पड़ता दिख रहा है। आरोप है कि प्रवर्तन जोन-1 में गोमती नगर और आसपास के प्रमुख इलाकों—पत्रकारपुरम चौराहा, विनय खंड, विराट खंड, विनीत खंड, विश्वास खंड, चिनहट, बीबीडी और विभूति खंड—में तेजी से अवैध निर्माण किए जा रहे हैं। इन निर्माणों में एलडीए की नियमावली की खुलकर अनदेखी की जा रही है, जिससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की अवैध निर्माणों पर रोक की मुहिम प्रभावित हो रही है।
स्थानीय लोगों और शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि प्रवर्तन जोन-1 में कार्रवाई सिर्फ दिखावे तक सिमटी है। विनीत, विराट और विनय खंड में कई निर्माण नियम विरुद्ध चल रहे हैं, लेकिन कार्रवाई केवल चुनिंदा स्थानों पर की जाती है ताकि सक्रियता का दिखावा हो सके। बाकी निर्माण तेजी से आगे बढ़ते रहते हैं और उन पर रोक लगाने वाला कोई नहीं दिखाई देता।
विराट खंड-4/3 में एक अवैध कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण जारी है, जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पूछे जाने पर अधिकारी सिर्फ “कार्रवाई हो रही है” कहकर आगे बढ़ जाते हैं। वहीं, विनीत खंड में जयपुरिया स्कूल के पास भी एक अवैध भवन लगभग तैयार होने की स्थिति में है, लेकिन इस पर भी कोई रोक-टोक नहीं दिखती। स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रवर्तन की अनदेखी से क्षेत्र में अवैध निर्माणों का दबदबा बढ़ता जा रहा है।