Breaking News

डॉ. आरएमएलआईएमएस में नर्सिंग छात्र-छात्राओं का दीप प्रज्वलन समारोह

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (आरएमएलआईएमएस), लखनऊ में नर्सिंग छात्र-छात्राओं के नए बैच (2025) का पारंपरिक दीप प्रज्वलन समारोह गरिमामयी माहौल में संपन्न हुआ। नर्सिंग पेशे की सेवा, करुणा और समर्पण की भावना को समर्पित इस कार्यक्रम में अनेक प्रतिष्ठित अतिथि शामिल हुए और विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेश दिए।
मुख्य अतिथि डॉ. ज्योत्सना अग्रवाल ने कहा कि नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि मानवता की आजीवन सेवा का संकल्प है। उन्होंने कहा कि यह पवित्र दीप सदैव निःस्वार्थ सेवा की प्रेरणा देता रहेगा। डीन प्रो. प्रद्युम्न सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि चिकित्सा विज्ञान के विकास के साथ करुणा और मानवीय स्पर्श ही उपचार को पूर्णता प्रदान करते हैं।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरविंद सिंह ने छात्रों को अनुशासन, परिश्रम और समर्पण के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। मुख्य नर्सिंग अधिकारी श्रीमती सुमन सिंह ने कहा कि नर्स के मधुर शब्द और सहानुभूतिपूर्ण स्पर्श ही अक्सर रोगी की पहली दवा साबित होते हैं। नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन डॉ. धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ने इसे केवल एक अनुष्ठान न बताते हुए सेवा और उत्कृष्टता की आजीवन यात्रा की शुरुआत करार दिया। हृदय रोग विभागाध्यक्ष डॉ. भुवन तिवारी ने कहा कि नर्सिंग अस्पताल की रीढ़ है। जहाँ डॉक्टर उपचार लिखते हैं, वहीं नर्स अपने स्पर्श और देखभाल से उसे पूर्ण करती हैं। उन्होंने छात्रों को अनुशासन और करुणा को अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही शिक्षकों और कर्मचारियों को भी उनके असाधारण योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया।
फ्लोरेंस नाइटिंगेल उत्कृष्टता पुरस्कार मुख्य नर्सिंग अधिकारी श्रीमती सुमन सिंह और एएनएस श्रीमती राखी जी नायर को प्रदान किया गया। शिक्षण व गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए प्रशंसा पुरस्कार आयुष मसीह, मधुसूदन सिंह, शुभम सिंह, दिव्या, गुंजन और फरहीन बानो को दिया गया। शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार बी.एससी. नर्सिंग की छात्राओं अक्षिता शुक्ला, आकांशा श्रीवास्तव, श्रेया पटेल, अदिति राय, आद्या मिश्रा और साक्षी दयाल को मिला।

Check Also

मनरेगा कार्यों में उच्च गुणवत्ता पर जोर : उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य

– मनरेगा परियोजनाओं पर होगी कड़ी निगरानी, SQM करेंगे दो चरणों में जांच वेब वार्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES