Breaking News

भाजपा विधायक का अखिलेश पर पलटवार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार

लखनऊ। हमीरपुर से भाजपा विधायक डॉ. मनोज कुमार प्रजापति ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा झूठ और भ्रम की राजनीति करती है, जबकि भाजपा ने प्रजापति समाज को सम्मान और विकास दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी सरकार के समय तालाबों पर दलालों और माफियाओं का कब्जा था और असली हकदारों को पट्टे नहीं मिले। भाजपा सरकार ने भ्रष्ट और फर्जी पट्टों को निरस्त कर ईमानदार व्यवस्था बनाई है।
डॉ. प्रजापति ने कहा कि भाजपा ने जमीन पर काम करके दिखाया है। आवास योजना, उज्ज्वला गैस, आयुष्मान कार्ड, शौचालय, राशन और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का सीधा लाभ प्रजापति समाज को मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा वादों की राजनीति नहीं करती बल्कि रिपोर्ट कार्ड के आधार पर जनता के सामने जाती है।
रामगोपाल यादव के बुलडोजर वाले बयान पर विधायक ने कहा कि भाजपा का बुलडोजर गरीब की झोपड़ी पर नहीं बल्कि अवैध कब्जेदारों और अपराधियों पर चलता है। समाजवादी पार्टी को इसी वजह से तकलीफ होती है। उन्होंने दावा किया कि 2027 में जनता भाजपा के कामकाज को देखकर ही वोट करेगी। प्रजापति समाज मेहनतकश है और भाजपा के साथ मजबूती से खड़ा है।

Check Also

लखनऊ में आशा वर्कर बोलीं- ₹3500 में घर नहीं चलता, सरकार ने मानदेय नहीं बढ़ाया

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। मानदेय बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर आशा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES