वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिमंडल का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने 5,801 करोड़ रुपये की लागत से लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के फेज-1B को स्वीकृति प्रदान की। इस मौके पर उन्होंने लखनऊवासियों को बधाई देते हुए इसे राज्य के मेट्रो नेटवर्क विस्तार की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।
फेज-1B की लंबाई 11.165 किलोमीटर होगी, जिसमें 7 भूमिगत और 5 एलिवेटेड मिलाकर कुल 12 स्टेशन बनेंगे। यह चरण राजधानी लखनऊ के प्रमुख आर्थिक, सामाजिक और व्यावसायिक केंद्रों को जोड़ेगा।
मौर्य ने कहा कि इस परियोजना से न केवल यातायात व्यवस्था और सुगम होगी, बल्कि रोजगार, पर्यटन और निवेश के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि लखनऊ मेट्रो का यह विस्तार शहर के विकास और आधुनिक परिवहन व्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगा।