वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को मुरादाबाद व आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ व गोवा से वांछित रू0 250000ध्- का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी फहीम उर्फ एटीएम को जनपद मुरादाबाद के सम्भल चैराहे के पास टाण्डा अड्डा, थाना गलशहीद से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त एटीएम पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी ग्राम उमरी कलां, थाना कांठ, जनपद मुरादाबाद, उत्तर प्रदेष का रहने वाला है।
अताते चलें कि एटीएम जिला कारागार, सीतापुर से पैरोल पर रिहा हुआ था। उक्त अपराधी पैरोल समाप्ति होगयी थी परन्तु वह नहीं आया व फरार हो गया इसके विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट भी मा0 न्यायालय द्वारा जारी किया गया था। उक्त अपराधी के गिरफ्तारी के लिए निरीक्षक राकेश कुमार सिंह चैहान को सूचना प्राप्त हुयी थी कि एटीएम सम्भल चैराहे के पास टाण्डा अड्डा थाना गलशहीद, जनपद मुरादाबाद के पास मौजूद है, जिसे वहां से एसअीएफ ने गिरफ्तार कर लिया।
पूंछताछ में फहीम उर्फ एटीएम ने बताया कि वह जिला कारागार, सीतापुर से पैरोल मिलने के बाद फरार हो गया था व बैंगलोर, छत्तीसगढ, आन्ध्रप्रदेश में सक्रिय रहकर घरों में घुसकर डकैती व नकदी लूट, आभूषण चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। फहीम पुलिस की गिरफ्त में आने से बचने के लिए घटनाओं को अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग शहरों में डकैती/ नकदी लूट/ आभूषण चोरी की घटना कारित कर रहा था। छ्त्तीसगढ में चोरीध्आभूषण लूट की घटना कारित करने के बाद उसने आन्ध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में व उसके बाद कर्नाटक के बैंगलोर में जाकर डकैतीध्नकदी लूटध्आभूषण चोरी की घटना कारित की ताकि पुलिस की गिरफ्त में आने से बच सके। फहीम उर्फ एटीएम पर कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान, गोवा, उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या, डकैती के लगभग 06 दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं। फहीम उर्फ एटीएम पूर्व में भी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो चुका है। इसके विरूद्ध दर्ज अन्य अभियोगो की जानकारी की जा रही है।