– राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के महासचिव अजय कुमार स्वर्णकार व प्रदेश महासचिव मोहन वर्मा ने घटना की निंदा करते हुए क्षोभ व्यक्त किया। मोहन वर्मा ने प्रशासन की नाकामी पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि उच्च अधिकारियो से फोन पर वार्ता कर शीघ्र से शीघ्र चोरों की गिरफ्तारी और सारे माल की बरामदगी की बात कही।
वेब वार्ता (अजय कुमार वर्मा)/ न्यूज एजेंसी
लखनऊ। महानगरी में लगातार हो रही है चोरियां वही देखने को मिला थाना इंदिरा नगर के सुगामऊ चैराहा शुभ ज्वेलर्स की दुकान मे चोरो ने शटर तोड़कर कर दुकान का सारा माल लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी में घटना कैद हो गई है। थाना इंदिरा नगर को सूचना दी गई मौके पर पहुंच कर पुलिस कर रही है मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो शुक्रवार रात दो बजे के आसपास कुछ चोर वारदात को अंजाम देते हुए नजर आए। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है और फुटेज की मदद से चोरों के बारे में पता लगा रही है। अभी तक किसी को पकड़े जाने की कोई खबर नहीं मिली है।
बताते चलें कि सर्राफा व्यापारी रामकुमार प्रो0 शुभ ज्वेलर्स सुगामऊ थाना इंद्रा नगर, लखनऊ कल दिनांक 1 नवंबर रात्रि दुकान बंद कर घर गए थे, देर रात्रि चोरो द्वारा शटर, चैनल काट कर शोकेस एवं दराज में रखा चांदी का सामान लगभग 15 लाख का चुरा लिया गया, चोरो द्वारा उक्त घटना करने के बाद भी देर रात्रि आस पास के ज्वेलर्स के यहाँ भी चोरी का प्रयास किया गया। सीसीटीवी में चोरी करते हुए पूरी घटना कैद है। तीनों चोर में एक लाल दुपट्टा पहने चोर दिखाई दे रहा है, जिसकी कद काठी व मुंह ढकने की स्टाइल से वह महिला प्रतीत हो रही है।