Breaking News

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ऑनलाइन काउंसलिंग जारी, 1,10,000 छात्र विकल्प चुनेंगे

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित वर्ष 2025 की ऑनलाइन प्रवेश काउन्सिलिंग प्रदेशभर में 27 जून से प्रारंभ हो चुकी है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए राज्य के 151 सहायता केन्द्रों पर काउन्सिलिंग प्रक्रिया संचालित की जा रही है, जहाँ बड़ी संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित होकर प्रवेश हेतु विकल्प चयन की प्रक्रिया को पूर्ण कर रहे हैं। तकनीकी शिक्षा, विशेषकर डिप्लोमा सेक्टर में प्रवेश के प्रति छात्रों में विशेष जागरूकता और उत्साह देखा गया है। अधिकांश सहायता केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज की गई है। सहायता केन्द्रों पर तैनात तकनीकी स्टाफ द्वारा छात्रों को विकल्प चयन प्रक्रिया में समुचित मार्गदर्शन एवं तकनीकी सहायता प्रदान की जा रही है।
परिषद के अनुसार, आज दिनांक 29 जून 2025 की रात्रि तक लगभग 1,10,000 अभ्यर्थी प्रवेश काउन्सिलिंग के अंतर्गत अपने विकल्पों का चयन पूर्ण कर लेंगे। यह संख्या प्रदेश में तकनीकी शिक्षा की ओर बढ़ते रुझान को दर्शाती है। परिषद ने सभी पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित समयावधि में अपने नजदीकी सहायता केन्द्र पर जाकर विकल्प चयन की प्रक्रिया पूर्ण करें एवं प्रवेश काउन्सिलिंग से जुड़ी अद्यतन जानकारी के लिए परिषद के पोर्टल रममबनच.ंकउपेेपवदे.दपब.पद पर नियमित रूप से विजिट करते रहें।

Check Also

गणतंत्र दिवस पर संविधान के साथ नदियों की सुरक्षा का संकल्प जरूरी: अखिलेश यादव

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमारलखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 77वें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES