– ओडिशा के संभलपुर से जयपुर, फतेहपुर सीकर में देनी थी सप्लाई
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
टोंक। नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने टोंक जिले के सोनवा टोल प्लाजा के पास कंटेनर ट्रक से 290 पैकेट में भरा 296 किलो गांजा जब्त कर चालक, सह-चालक सहित तीन को गिरफ्तार किया। जब्त मादक पदार्थ की कीमत 1.48 करोड़ रुपए बताई जाती है। जो ओडिशा में संभलपुर से जयपुर, फतेहपुर व सीकर में सप्लाई करने के लिए ले जाया जा रहा था।
एनसीबी ब्यूरो के निदेशक घनश्याम सोनी ने बताया कि ओडिशा से अवैध मादक पदार्थ राजस्थान में लाया जा रहा है। ब्यूरो की टेक्निकल सर्विलांस यूनिट को एक कंटेनर ट्रक में भारी मात्रा में अवैध गांजा होने और राजस्थान आने की पुख्ता सूचना मिली थी। एनसीबी जोधपुर व जयपुर की संयुक्त टीम ने 19 मई की मध्यरात्रि टोंक जिले के सोनवा टोल नाका पर नाकाबंदी की। तभी वहां आए ट्रक कंटेनर को रोका गया। तलाशी लेने पर 290 पैकेट में भरा 296.204 किलो अवैध गांजा मिला।
एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर गांजा जब्त किया, साथ ही ट्रक कंटेनर चालक व सह-चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद राजस्थान में गांजा की सप्लाई लेने के आरोप में गांजा मंगाने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों से ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क में शामिल अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में टोंक व सीकर पुलिस का भी सहयोग रहा।
श्री सोनी ने बताया कि तस्करों ने गांजा तस्करी के लिए ट्रक कंटेनर में विशेष केबिन में एक गोपनीय कक्ष बना रखा था, जहां गांजा के 290 पैकेट छिपाए हुए बारीकी से दुबारा जांचने पर गोपनीय कक्ष दिखाई दिया, जिसमें गांजा भरा था।
गिरफ्तार अभियुक्त:
बबलूसिंह (चालक)
मोहम्मद नासिर (सह-चालक)
हरिसिंह (सप्लाई मंगाने वाला)।
ड्रग्स लाने ले जाने संबंधी रूट:
ओडिशा के संभलपुर से ट्रक कंटेनर में गांजा भरा था। जयपुर, फतेहपुर व सीकर में सप्लाई होनी थी। संभलपुर से ट्रक कंटेनर जबलपुर, झालावाड़, कोटा, टोंक होकर जयपुर, फतेहपुर व सीकर में सप्लाई देने पहुंचना था ।