Breaking News

राज्यपाल ने आजमगढ़ में योजनाओं के क्रियान्वन की समीक्षा की

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
आजमगढ़। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आजमगढ़ में स्वास्थ्य विभाग में संचालित केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना के पात्र लाभार्थियों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित किया जाए। आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा जननी सुरक्षा योजना में सभी गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित किया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अधिक से अधिक गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने की ट्रेनिंग कराई जाए। टीचिंग के आधुनिक तरीके बताये जाएं। बच्चों को उम्र के अनुसार योगा करने के तरीके भी बताये जाएं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी गर्भवती महिला प्राइवेट चिकित्सालय में न जाए तथा यदि जाती है तो क्यों जाती है, उसका कारण क्या है। राज्यपाल ने सभी जिला चिकित्सालय एवं सीएचसी, पी0एच0सी0 का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर तरीके से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो। कोटेदारों के सहयोग से टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए। टीबी उन्मूलन की सफलता दर में वृद्धि करें तथा निजी चिकित्सालयों के संचालकों एवं निजी स्कूलों के संचालकों से भी टीबी मरीजों को गोद लेना सुनिश्चित करायें।
राज्यपाल ने कहा कि पाइप डालने एवं वाटर कनेक्शन देने का कार्य शत प्रतिशत सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं से टेंडर में हुए एग्रीमेंट के अनुसार निर्धारित समय में गुणवत्तायुक्त कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। पाठ्य पुस्तकों का वितरण अप्रैल में विद्यालय खुलते ही सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर नए बच्चों का एडमिशन किया जाए तथा सभी बच्चों का आधार कार्ड एवं बैंक खाता लिंक किया जाए। आधार कार्ड बनाने वालों को स्कूल में ही बुलाकर कैंप लगाकर आधार कार्ड शत प्रतिशत बनाया जाना सुनिश्चित करें। आरटीई योजना के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष बच्चों का एडमिशन सुनिश्चित किया जाए। ऐसे बच्चे जिनकी उम्र जून एवं जुलाई में 06 वर्ष पूर्ण हो रही है, उनका भी एडमिशन अप्रैल में ही कर लिया जाए।
राज्यपाल ने कहा कि मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी अधिकारी धरातल पर जाकर योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें। सभी अधिकारी स्कूलों एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण करें।
बैठक में मण्डलायुक्त विवेक, DIG सुनील कुमार सिंह, DM नवनीत सिंह चहल, SP हेमराज मीना, CDO परीक्षित खटाना सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Check Also

हिन्दुओं की हर धार्मिक समस्या को सुनकर सुलझाएगा परम धर्मसंसद् – शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वाराणसी। आज के युग में दुनिया सिमटकर एक गाँव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A