वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर रोड स्थित रविदास मठ पहुंचकर संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। साथ में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा नेता नीरज सिंह, एमएलसी लाल प्रसाद निर्मल, महापौर सुषमा खर्कवाल आदि ने भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, महानगर अध्यक्ष भाजपा आनंद द्विवेदी, जिलाध्यक्ष भाजपा विनय प्रताप सिंह, विधायक नीरज बोरा एवं संत रविदास सेवा समिति के अध्यक्ष राम खेलावन, उपाध्यक्ष जिया लाल, महामंत्री संतोष कुमार, सचिव बसंत लाल, ऑडिटर राकेश, संगठन मंत्री चंद्र शेखर, अंजनी श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता, सरदार परविंदर सिंह, राकेश श्रीवास्तव, संदीप पाल, सचिन वैश्य एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
