वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ/ मिल्कीपुर (अयोध्या)। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में कार्यकर्ताओं से कहा कि वे मेरा बूथ सबसे मजबूत को मूूलमंत्र मानकर हर बूथ पर पार्टी की विजय को सुनिश्चित करने के लिए कार्य करें और भाजपा प्रत्याशी चंद्रभान पासवान को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
श्री मौर्य ने विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए दावा किया कि सपा का एजेंडा केवल सपा प्रमुख अखिलेश यादव का परिवादवाद है। परिवारवाद को बढ़ाना ही उनका ध्येय है। लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं होने वाला क्योंकि मोदी सरकार के परिवारवाद पर लगातार हमले के कारण समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी में तब्दील हो रही है। समाजवादी पार्टी के पीडीए को फर्जी पीडीए बताया उन्होंने कहा कि सपा के पीडीए का मतलब परिवार डेवलेपमेंट एजेंसी है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के पीडीए में गरीब, नौजवान, युवाओं, महिलाओं, दलितों, पिछड़ों और समाज के किसी भी तबके की भलाई नहीं है। सपा के पीडीए ने अपराधियों, माफियाओं, भ्रष्टाचारियों और दंगाईयों को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बनती जा रही है। सपा के परिवारवाद का ही परिणाम है कि एक बार फिर उनका एजेंडा है कि सांसद भी घर का और विधायक भी घर ही का बेटा बन जाए लेकिन जनता ऐसा होने नहीं देगी। मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चन्द्रभान पासवान भारी बहुमत से विजयी होगें और समाजवादी पार्टी की जमानत जब्त होगी।
श्री मौर्य ने कहा कि पिछले दिनों हुए विधानसभा के उपचुनावों में 7 सीटों पर भाजपा गठबंधन को विजय मिली थी। उन्होंने कहा कि चुनावों में हार-जीत तो होती रहती है लेकिन लोकसभा चुनावों के परिणामों के बाद जिस तरीके से अयोध्या धाम और अयोध्या के लोगों का उपहास उड़ाया गया उसका लोकतांत्रिक तरीके से बदला लेने का वक्त आ गया है।
श्री मौर्य ने कहा कि प्रयागराज में महाकुम्भ चल रहा है भारतीय संस्कृति का एक ऐसा स्वरूप देखने को मिल रहा है जिसमें आनन्द आता है वहां हिन्दु संत भी है, सिख संत भी है और बौद्ध संत भी है जो वहां आस्था की डुबकी लगा रहे है यह सपा प्रमुख अखिलेश यादव से देखा नहीं जा रहा है्
![](https://swarnapriya.com/wp-content/uploads/2025/01/keshav-.-swarna-priya-3-445x330.jpeg)