वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/अजय कुमार
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में ग्रामीण महिलाओं के आजीविका संवर्धन हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन निरन्तर रूप से किया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आयुक्त, ग्राम्य विकास की अध्यक्षता में सोमवार को समूह सखी उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन जवाहर भवन के सभागार में किया गया, जिसमें पांच जनपदों सीतापुर, गोंडा, रायबरेली, फिरोजाबाद, एवम बाराबंकी की 100 समूह सखियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उन्मुखीकरण कार्यक्रम में आयुक्त, ग्राम्य विकास द्वारा समूह सखी के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और उनके कार्य करने के दौरान होने वाली विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई एवम ग्रामीण महिलाओं के जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए उनसे सुझाव भी मांगे गए, जिसमें समूह सखियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।
प्रदेश की ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने के लिए समूह सखियां ग्रामीण महिलाओं का स्वयं सहायता समूह का गठन करवाती है और उनमें विभिन्न सरकारी योजनाओं एवम सामाजिक जागरूकता का भी प्रसार करती हैं, जिससे उनको रोजगार से जोड़ा जा सके। कार्यक्रम मे उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्य अधिकारीगण एवम प्रोफेशनल भी उपस्थित रहे।
