Breaking News

केप्री ग्लोबल ने टेक फुटप्रिंट का विस्तार किया

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
नोएडा। नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी, केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड (केप्री लोन्स) ने आज नोएडा में अपने नई टेक्नोलॉजी ऑफिस का उद्घाटन किया। केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड डिजिटल इनोवेशन को बढ़ावा देने के साथ-साथ ग्राहकों को ध्यान में रखकर एवं टेक्नोलॉजी पर आधारित सॉल्यूशंस पेश करने के इरादे पर अटल है।
केप्री ग्लोबल के ऑफिस पहले से ही गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु में मौजूद हैं और अब नोएडा का ऑफिस भी इसमें शामिल हो गया है, जो कंपनी के डिजिटल ट्रान्स्फर्मेशन के सफर में एक बड़ा कदम है। अत्याधुनिक सुविधा ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने और फाइनेंशियल सर्विसेज को व्यवस्थित करने के लिए इनोवेटिव सॉल्यूशंस बनाने पर ध्यान देगी। नोएडा केंद्र के मुख्य प्रोजेक्ट्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डेटा एनालिटिक्स में प्रगति शामिल होगी।
केप्री ग्लोबल कैपिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर, राजेश शर्मा ने कहा कि केप्री ग्लोबल अपने हर फैसले में ग्राहकों को ध्यान में रखते हैं, जिसमें इनोवेशन की अहम भूमिका होती है। नोएडा में हमारे टेक्नोलॉजी ऑफिस की शुरुआत से यह जाहिर होता है कि, हम तेज, स्मार्ट और अधिक पर्सनलाइज्ड फाइनेंशियल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने के लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को अपनाने के इरादे पर अटल हैं। यह पहल एक स्केलेबल डिजिटल इकोसिस्टम तैयार करने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है, जो हमारे ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करती है।
GenAI पर आधारित इनोवेशन: व्यक्तिगत लोन की पेशकश से लेकर निर्णय लेने में IA की भूमिका तक, लेन्डिंग का भविष्य यहीं है।
एडवांस्ड एनालिटिक्स: IA पर आधारित वास्तविक समय की जानकारी, ताकि ग्राहकों को समझदारी से फैसला लेने में मदद मिल सके।
उम्दा कामकाज: ऑटोमेशन एवं मशीन लर्निंग से कामकाज बेहतर होगा, लागत कम होगी और प्रोसेस ऑप्टिमाइजेशन से ग्राहकों को बेमिसाल अनुभव मिलेगा।

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने पहली तिमाही के लिए ईज 7.0 सुधार सूचकांक में दूसरा स्थान प्राप्त किया

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, को वित्त वर्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES