Breaking News

महाकुम्भ: राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कराया टेबलटॉप एक्सरसाइज

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
प्रयागराज। मेला क्षेत्र के पुलिस लाइन, प्रशिक्षण सभागार में महाकुम्भ 2025 के दौरान आपदा प्रबंधन की कार्यवाहियों को बेहतर करने के उद्देश्य से टेबलटॉप एक्सरसाइज बैठक का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी, PVSM AVSM VMS (Retd.), विजय विश्वास पंत, IAS, मण्डलायुक्त प्रयागराज, ADG जोन प्रयागराज, भानु भास्कर, IPS, प्रयागराज पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा, IPS एवं मेला अधिकारी विजय किरण आनन्द, IAS की उपस्थिति में किया गया।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने बताया कि महाकुम्भ आयोजन को सुगम एवं सुरक्षित बनाने हेतु आपदा प्रबंधन का विशेष महत्व है। आपदा प्रबंधन के सभी पहलुओं पर ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है जिसमें कि एक महत्वपूर्ण पहलू सभी विभागों एवं एजेन्सियों का आपसी समन्वय एवं पूर्व अभ्यास है। वर्ष 2019 के कुम्भ के मुकाबले आज प्रदेश के संसाधनों में व्यापक वृद्धि हुई है। हमारी SDRF पूर्णतया संसाधनों से युक्त एवं प्रशिक्षित है तथा NDRF के साथ कंधे से कंधा मिलाकर तैनात है। इसी प्रकार PAC, FIRE एवं जल पुलिस के संसाधनों में वृद्धि की गयी है जिससे कि आपदा की स्थिति को न्यूनीकृत किया जा सके। प्रदेश में अब 10000 से अधिक युवा आपदा मित्र के रूप में प्रशिक्षित हो चुके हैं जो कि महाकुम्भ-2025 में आपदा प्रबंधन के कार्यों हेतु प्रशासन के साथ मिलकर अपनी स्वयंसेवा प्रदान करेंगे।

प्रयागराज पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा, IPS ने बताया कि मेला क्षेत्र के अंतर्गत संभावित आपदा की दृष्टि से यह टेबलटॉप एक्सरसाइज महत्वपूर्ण भूमिका रखता है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं विभागीय अधिकारियों को आपदा के दौरान कैसे प्रतिक्रिया करनी है, इसकी जानकारी महाकुंभ-2025 को सुगम एवं सुरक्षित बनाने मे अत्यंत सहयोगी होगी।
टेबलटॉप एक्सरसाइज को सम्पन्न करते हुए उपाध्यक्ष ने बताया की आपदा प्रबंधन के लिए डिजिटल तकनीक का महत्वपूर्ण उपयोग किया गया है। भीड़ प्रबंधन के लिए 2500 कैमरा, डिजिटल कम्यूनिकेशन, चैट बोट, इंटीग्रेटेड कंट्रोल और IA तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया हेतु अब 24 दिसम्बर, 2024 को मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों में मॉक एक्सरसाइज का आयोजन कराया जाएगा और जमीनी स्तर पर सभी विभागीय गतिविधियों एवं तैयारियों को क्रियाशील किया जायेगा।

Check Also

भारी मात्रा में सोने-चाँदी के आभूषण, हरियाणा के 11 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार बलरामपुर। थाना कोतवाली नगर व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES