वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे लखनऊ, एस. एम. शर्मा ने मण्डल ने अन्य अधिकारियों के साथ विंडो ट्रेलिंग करते लखनऊ-उन्नाव रेलखंड का निरीक्षण किया तथा कानपुर पुल बायाँ किनारा स्टेशन पर पहुंचे। वहाँ पहुंचकर उन्होंने कानपुर पुल बायाँ किनारा स्टेशन से गंगापुल के बीच ट्रॉली द्वारा निरीक्षण करते हुए रेलपथ की संरक्षा को परखा एवं उन्होंने पुल के ऊपर का रेल ट्रैक तथा पुल के नीचे की आधारभूत संरचना को जाँचा।
निरीक्षण के दौरान श्री शर्मा ने सर्दियों के मौसम में ट्रैक में होने वाले बदलावों, कोहरे तथा धुंध को ध्यान में रखते हुए इनका अतिरिक्त रखरखाव करने की बात कही तथा रेल ट्रैक के आसपास साफ-सफाई रखने, अनाधिकृत रूप से ट्रैक पार करने वाले व्यक्तियों तथा आवारा पशुओं के ट्रैक पर आवागमन पर अंकुश लगाने पर बल दिया। उन्होंने सिग्नलिंग प्रणाली एवं संकेतकों की नियमित निगरानी करने तथा संरक्षा प्रणाली का नियमबद्ध पालन करते हुए गाड़ी परिचालन करने के बारे में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। मण्डल रेल प्रबंधक ने इस दौरान कानपुर पुल बायाँ किनारा स्टेशन पर उपस्थित मीडिया कर्मियों के साथ संवाद भी स्थापित किया तथा छभ्।प् के अधिकारियों के साथ वार्ता की। वापसी में उन्होंने सोनिक स्टेशन पर पहुंचकर रिले रूम तथा संरक्षा से जुड़े कार्यालयों का निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों के संरक्षा संबंधी ज्ञान को परखा तथा मार्ग में पड़ने वाले डाउन ब्रिज संख्या 77 का अवलोकन किया। यह निरीक्षण देर शाम तक जारी रहा। इस निरीक्षण कार्यक्रम में मण्डल के अनेक विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
Check Also
इस्कॉन की संस्कारशाला में बच्चों ने जाना धर्म और किया जप
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। श्री श्री राधारमण बिहारी, लखनऊ इस्कॉन में …