वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशो के क्रम में राज्य ग्राम्य विकास संस्थान द्वारा विभिन्न विकासपरक व अन्य शासकीय योजनाओं को मुकम्मल अन्जाम देने के उद्देश्य से विभिन्न विषयों पर सतत् रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब, लखनऊ द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों की क्षमता संवर्धन हेतु तीन दिवसीय आवासीय “शी इज ए चेन्जमेकर” विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला ग्राम प्रधानों तथा नगर पंचायत की महिला सभासदों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रशिक्षण सत्र के प्रथम दिवस पर राष्ट्रीय महिला आयोग भारत सरकार, नई दिल्ली से उप सचिव डॉ0 शिवानी डे, एस0आर0ओ0 तथा डॉ0 एस0एस0सेनापति, वरिष्ठ सलाहकार की उपस्थिति में संस्थान के अपर निदेशक बी0डी0 चैधरी द्वारा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद एवं नगर निगम में महिला प्रतिनिधित्व की भूमिका एवं व्यवहारिक स्थितियों पर विशेष रूप से एक प्रासंगिक व्याख्यान दिया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न यथोचित व उपयोगी विषयों यथा- 73ध्74 वां संविधान संशोधन एवं महिलाओं का सशक्तिकरण, स्थानीय नगरीय निकायध्पंचायती राज संस्थाओं की समग्र विकास में भूमिका, महिलाओं से सम्बन्धित नवीनतम विकास योजनाओं और कार्यक्रमों का परिचय, विभिन्न विकास परियोजनाओं में महिलाओं की भागीदारी एवं जेण्डर बजटिंग, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीडन एवं सम्बन्धित कानून पर चर्चा तथा जानकारी, निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों में नेतृत्व कौशल का विकास, निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों में संवाद कौशल एवं पब्लिक स्पीकिंग आर्ट का विकास तथा स्टेटस मैंनेजमेण्ट एवं व्यक्तित्व विकास इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण सत्रों के दौरान विभिन्न राज्यध्राष्ट्रीय स्तरीय प्रबुद्ध वार्ताकारों व विषय विशेषज्ञों के माध्यम से महिला जनप्रतिनिधियों की क्षमता संवर्धन की गयी।
Check Also
राजभवन में ‘जेम पोर्टल‘ के उपयोग के सम्बन्ध में प्रशिक्षण
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता …