वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। शुभ ज्वेलर्स में हुई लूट के खुलासे एवं माल बरामदगी के सम्बंध में आदर्श व्यापारी एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल डीसीपी से मिला।
बताते चलें कि आदर्श व्यापारी एसोसिएशन व्यापारियों की सुरक्षा एवं स्वाभिमान के लिए सतत प्रयासरत है। इस सबंध में संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल डीसीपी नार्थ रामनयन सिंह एवं एसीपी गाजीपुर अनिंध विक्रम सिंह से मिला और उनको सर्राफा व्यापारीयों की समस्याओ से अवगत कराया। एसोसिएशन अध्यक्ष राजेष सोनी ने बताया कि महानगर के प्रमुख बाजारों में पुलिस गस्त, पेट्रोलिंग बिल्कुल भी ना होने की बात सभी पदाधिकारीयों द्वारा एक आवाज में रखी गई एवं आगामी माह में ठण्ड एवं कोहरे के कारण बाजारो में पुलिस गस्त में बढ़ोतरी लाने के लिए कहा गया जिससे सर्राफा व्यापारी सुरक्षित रह सके। इसके साथ साथ थाना इंद्रा नगर में शुभ ज्वेलर्स के यहाँ घटी घटना के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक ना तो अपराधी पकडे गए है और ना ही माल बरामद हो पाया है। संगठन द्वारा घटना का खुलासा कर सम्पूर्ण माल की बरामदगी की जाए, इसके अलावा ंबच स्तर के अधिकारी के साथ सर्राफा व्यापारियो की बैठक प्रत्येक माह में आयोजित कर के सर्राफा व्यापारियो की दुकानों के आस पास गस्त एवं पुलिस पिकेट का समुचित इंतजाम करवाने के लिए भी कहा गया और भविष्य में सर्राफा व्यापारियो की सुरक्षा के लिए सभी समुचित प्रबंध करने के लिए कहा गया।
बताते चलें कि खुर्रमनगर चैकी के अन्तर्गत एक बड़ा सर्राफा बाजार है लेकिन बताया जाता है कि वहां कभी व्यापारियों के साथ बैठकें नहीं होती। यहां बाजार में चोरियां भी बहुत होती है।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राजकुमार रावत, महानगर अध्यक्ष मोहित सोनी, ट्रांसगोमती अध्यक्ष सीलू जायसवाल एवं इंद्रा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल की इकाई के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
