वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 24 नवंबर। विगत दिवस मां वैष्णो देवी लॉ कॉलेज में संविधान दिवस के अवसर पर “संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों” पर आधारित कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में न्यायमूर्ति राकेश शर्मा, ए.के. शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा व वरिष्ठ अधिवक्ता एवं हिमांशु शेखर अवस्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता हिमांशु शेखर अवस्थी ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के इसी क्रम में कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भी संविधान दिवस पर संविधान के मूल कर्तव्य पर अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे एमएलसी ए के शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कहा कि अगर सभी नागरिक सजग हो जाएं, और अपनी परंपरा और संस्कृति के अनुसार आचरण करें तो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने छात्रों को बताया कि वेद, गीता, रामायण आदि ग्रंथों में नागरिकों को जिम्मेदार एवं कर्तव्यनिष्ठ बनने की शिक्षा दी गई है।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ द्विवेदी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद अदा करते हुए 26/11 के हमले में शहीद हुए पुलिसकर्मियों व लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित कराया।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …