वेबवार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के अनुपालन में, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे उ0प्र0 लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ प्रशान्त वर्मा के निर्देशन में रेलवे ट्रैक, ट्रेंन व यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी/ लूट/ जहर खुरानी/ मादक पदार्थो की तस्करी की घटनाओं की रोकथाम हेतु व इनामिया/ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, प्रथम विकास पाण्डेय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ के नेतृत्व में गठित टीम ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार व 01 बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया। उनके कब्जे से 13 अदद मोबाइल भिन्न- भिन्न कम्पनी बरामद कर अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल व बाल सुधार गृह में भेजा गया ।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त:
1. हसीन मुस्तफा पुत्र किताब शेख नि0 ग्राम खास चांदपुर थाना कालिया चक जिला मालदा पश्चिम बंगाल उम्र करीब 26 वर्ष।
’नाम व पता बाल अपचारी:
2- बाल अपचारी उम्र करीब 15 वर्ष निवासी साहबगंज, झारखण्ड।
Check Also
मुख्यमंत्री ने अयोध्या में मनाया दीपोत्सव तो शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने धरनास्थल पर रंगोली बनाकर जताई मांग
– जब तक न्याय नहीं मिल जाता, उनका संघर्ष यूं ही चलता रहेगा : अभ्यर्थी …