Breaking News

शंकराचार्य के काशी पधारने पर भक्तों द्वारा जोरदार स्वागत

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
वाराणसी। मुम्बई से वायुमार्ग द्वारा बाबतपुर हवाईअड्डा पहुँचने पर ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य का रवि त्रिवेदी, गिरीशचन्द्र, रमेश उपाध्याय, सतीश अग्रहरि, अभय शंकर, हजारी, यतीन्द्र, सुभाष कपूर आदि ने जोरदार स्वागत, अभिनंदन व वंदन किया। उसके पश्चात् परमधर्माधीश महाराज सड़क मार्ग से हरिचन्द्र घाट मार्ग पहुचे जहां पहले से उपस्थित भक्तों, सन्तों, वैदिक आचार्यों व वैदिक छात्रों ने उनका स्वागत करते हुए शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ तक ले गए। जहां पर वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य ब्रम्ह्चारी प्रधान पुरुषेश्वरानंद ने शंकराचार्य का पं किरण कुमार के आचार्यत्व में चरण पादुका पूजन किया। साथ ही वहाँ उपस्थित भक्तों ने माल्यापर्ण कर उनकी वन्दना की।
शंकराचार्य 18 जुलाई को अपने शिष्य के अभय शंकर तिवारी के आवास पर आयोजित मणिद्वीपोत्सव नवचंडी महायज्ञ में पहुचेंगे जहां भक्तगण महाराज जी का चरण पादुका पूजन करेंगे। 21 जुलाई से 18 सितंबर तक आयोजित अपने 22वें चातुर्मास्य व्रत अनुष्ठान सम्पन्न करने हेतु दिल्ली प्रस्थान कर जाएंगे।
समस्त आयोजन में प्रमुख रूप से साध्वी पूर्णाम्बा दीदी, शारदम्बा दीदी, ब्रम्ह्चारी मुकुंदानंद, ब्रम्ह्चारी परमात्मानंद, मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय, डॉ गिरीशचन्द्र तिवारी, रवि त्रिवेदी, यतीन्द्र चतुर्वेदी, अजित श्रीवास्तव, रमेश उपाध्याय, सतीश अग्रहरी, राकेश पाण्डेय, सुजीत यादव, अनुराग दुबे, अजय सिंह, चांदनी चैबे, नीलम पाण्डेय, अनिल तिवारी, रामचन्द्र सिंह, आशीष गुप्ता, आर्यन सुमन पाण्डेय, पीयूष तिवारी आदि लोग सम्मलित थे।

Check Also

चोरी के पूरे सोने-चॉदी के आभूषण बरामद, 01 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा झॉसी। थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सूचना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES