वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
जौनपुर। थाना मड़ियाहूँ व थाना लाइनबाजार की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम उन्च्नीकला सई नदी के पास से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट/ चोरी के सोने-चाँदी के आभूषण, 52 हजार 200 रूपये नगद, चोरी की 01 मोटर साइकिल, 02 अवैध तमंचा 315 बोर मय कारतूस आदि बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिसमें अभियुक्त दीपक के विरूद्ध जनपद जौनपुर के विभिन्न थानो में चोरी, एनडीपीएस एक्ट आदि के 04 अभियोग, अभियुक्त रवि के विरूद्ध जनपद जौनपुर के विभिन्न थानो में चोरी, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि के 18 अभियोग एवं अभियुक्त सुरेशचन्द्र के विरूद्ध जनपद जौनपुर के विभिन्न थानो में चोरी, आर्म्स एक्ट आदि के 05 अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद रूपया, आभूषण आदि लूटध्चोरी की घटना से सम्बन्धित है। इस सम्बन्ध में थाना मड़ियाहूँ पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त: दीपक निवासी ग्राम हरईपुर थाना लाइनबाजार, सुरेशचन्द्र निवासी ग्राम अल्लीपुर थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर एवं रवि निवासी ग्राम कठिरांव थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
Check Also
चोरी के सोने-चाँदी के आभूषण के साथ 01 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा गोण्डा। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा सूचना …