Breaking News

मुख्यमंत्री ने सैमसंग इनोवेशन कैम्पस के दीक्षान्त समारोह में छात्र-छात्राओं को दिए प्रमाण पत्र

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी) /अजय कुमार वर्मा
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री के डिजिटल इण्डिया अभियान के प्रति जिस प्रकार पूरी दुनिया आकर्षित हो रही है, उसी क्रम में हम सबको आगे बढ़ने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री की मंशा है कि शिक्षण संस्थानों को इण्डस्ट्री से जोड़ा जाए। इससे हमें डिजिटल इण्डिया के सपने को साकार करने में सफलता प्राप्त होगी। सैमसंग इनोवेशन कैम्पस के प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री जी की मंशा को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री षनिवार को दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में सैमसंग इण्डिया के सैमसंग इनोवेशन कैम्पस के दीक्षान्त समारोह-2024 में 600 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यहां पर सैमसंग इनोवेशन कैम्पस द्वारा मॉर्डन कोर्सेज का प्रशिक्षण दिया गया है। ग्लोबल मार्केट की आवश्यकता के अनुरूप आर्टिफीशियल इण्टेलीजेंस, इण्टरनेट ऑफ थिंग्स, बिग डेटा, कोडिंग एण्ड प्रोग्रामिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों के सम्बन्ध में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया। सेमीकण्डक्टर और ए0आई0 एक-दूसरे के पूरक हैं। सैमसंग इण्डिया द्वारा सी0एस0आर0 के तहत आयोजित इनोवेशन कैम्पस में जिन छात्र-छात्राओं ने ट्रेनिंग ली है, उसमें अधिकतर विद्यार्थी गोरखपुर विश्वविद्यालय और आई0टी0एम0 के हैं। उन्होंने कहा कि सैमसंग इण्डिया अपने नोएडा कैम्पस में एक बार यहां के विद्यार्थियों को विजिट जरूर कराए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार फाइनल ईयर के विद्यार्थियों को इण्टर्नशिप के साथ जोड़ रही है। इसके माध्यम से उन्हें किसी इण्डस्ट्रीध्संस्था के साथ जोड़ा जाए, ताकि वह कार्य अनुभव प्राप्त कर सकें। मुख्यमंत्री इण्टर्नशिप योजना के अन्तर्गत आधा मानदेय सरकार और आधा मानदेय संस्था या इण्डस्ट्री उपलब्ध कराएगी। यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के माध्यम से प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इससे 02 करोड़ युवाओं को नौकरी व रोजगार प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 02 करोड़ युवाओं को तकनीकी दृष्टि से सक्षम बनाने के लिए ‘स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना’ के अन्तर्गत टैबलेटध्स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 पूनम टण्डन, सैमसंग इण्डिया साउथ वेस्ट के एम0डी0 व सी0ई0ओ0 जे0बी0 पार्क ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

 

Check Also

भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES