वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
कानपुर देहात। कानपुर देहात के रानिया में स्थित एक फोम गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। फैक्ट्री में रात की शिफ्ट के दौरान करीब 15 कर्मचारी मौजूद थे। एक श्रमिक अजय पानी पीने गया था तो बच गया।
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के खानचंद्रपुर में एक गद्दा फोम फैक्ट्री में शनिवार सुबह आग लग गई जिससे छह लोग झुलस गए। घायलों को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है। वहीं कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। बुलडोजर की मदद से जले हुए माल और मलबे को हटाकर खोजबीन की जा रही है। तीन शव तो इतना झुलस गए हैं कि उनकी पहचान तक नहीं हो सकी। डीएनए जांच से ही उनकी पहचान हो सकेगी। आग ने विकराल रूप में कुछ के दबे होने की चर्चा होने लगी थी तो बुलडोजर की मदद से उनको खोजा गया।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, एक मशीन से चिंगारी निकलने के बाद अचानक आग भड़क गई। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की कानपुर में इलाज के दौरान और दो लोगों की लखनऊ में उपचार के दौरान मौत हो गई। कानपुर देहात के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि फैक्ट्री के तीन निदेशकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. चूंकि पीड़ितों की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई थी, इसलिए फायर विभाग की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। कुछ श्रमिकों के अंदर फंसे होने की आशंका पर तलाश चल रही है। रात तक मलबा हटाने का काम चलता रहा। घटना से गुस्साए स्वजन ने कई बार हंगामा किया जिन्हें पुलिस ने शांत कराया। फैक्ट्री अग्निशमन विभाग के अनापत्ति प्रमाणपत्र के बिना ही चल रही थी।
Check Also
भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …