वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
बस्ती। थाना कलवारी व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर षनिवार को ग्राम भोयर मुर्गी फार्म के पास से 8 बदमाषों को चमनगंज चैराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 02 लाख 50 हजार रूपये कीमत के चोरी के सोने-चाँदी के आभूषण, 20 हजार 980 रूपये नगद, 02 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त 03 मोटर साइकिल आदि बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिसमें अभियुक्त रमेश के विरूद्ध जनपद बस्ती, अम्बेडकरनगर के विभिन्न थानो में चोरी, गैंगेस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि के 11 अभियोग, अभियुक्त रामगुलाब उर्फ खुशबू, अजय, सोनू, कन्हैया, शिवकुमार के विरूद्ध जनपद बस्ती के विभिन्न थानो में चोरी आदि के 06-06 अभियोग एवं अभियुक्त मो0सारिम उर्फ टिड्डी के विरूद्ध जनपद बस्ती, अम्बेडकरनगर के विभिन्न थानो में चोरी, आर्म्स एक्ट आदि के 07 अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद आभूषण आदि चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित है। इस सम्बन्ध में थाना कलवारी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त: जनपद संतकबीरनगर के थाना घनघटा के रामगुलाब उर्फ खुशबू एवं अजय निवासी ग्राम पड़रिया (रोसया बाजार), सोनू निवासी ग्राम पड़रिया (बलुहवा), कन्हैया निवासी ग्राम नकहा, रमेश निवासी ग्राम औशानपुर माझा थाना इब्राहिमपुर, शिवकुमार निवासी ग्राम गोपालपुर थाना दुबौलिया जनपद बस्ती, मोहम्मद सारिम उर्फ टिड्डी निवासी ग्राम छज्जापुर थाना कोतवाली टाण्डा एवं विनोद कुमार निवासी ग्राम ईश्वरनगर इल्फातगंज थाना इब्राहिमपुर जनपद अंबेडकरनगर।