वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सृष्टि निर्माता एवं सृजनकर्ता भगवान विश्ववकर्मा जी जयंती जिला कार्यालय 6, लाजपत राय भवन, कैसरबाग, लखनऊ पर मनाई गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ ने की। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान ने किया। जयसिंह ‘जयन्त’ ने कहा कि भगवान विश्ववकर्मा को ब्रम्हाण्ड का रचयिता भी माना जाता है विष्वकर्मा जी द्वारा इन्द्रपुरी, यमपुरी, वरूण पुरी, कुबेर पुरी एवं सुदामा पुरी के साथ ही तमाम निर्माण कराये गये। भगवान विश्ववकर्मा जी से हम सभी को अपने-अपने चरित्र निर्माण की भी सीख मिलती है।
इस मौके पर सांसद आर0के0 चैधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष सी0एल0 वर्मा, पूर्व प्रदेश सचिव विजय सिंह, टी0बी0 सिंह, जमालुद्दीन बेग ‘कल्लू’, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, बचान सिंह यादव, इब्राहीम मंसूरी, आदिल इदरीश, रामप्रकाश यादव, जिला कोषाध्यक्ष इश्तियाक अहमद, जिला प्रवक्ताध्मीडिया प्रभारी रमेश सिंह ‘रवि’, शगीर अहमद अंगूर, अकील अहमद चांद, अंजनी प्रकाश, प्रेमलता यादव, विजयश्री, सुधा जायसवाल, दिवाकर यादव, हिना कुरैशी, अवधेश मास्टर, असफाक सिद्दीकी, रामनाथ रावत ‘एडवोकेट’, रईष अहमद ‘एडवोकेट’, रामलखन टेनी, शिवम यादव ‘गोलू’, करन यादव, के साथ अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …