Breaking News

बालाघाट पुलिस ने रक्षासूत्र कार्यक्रम द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और भरोसे की जगायी उम्मीद

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
बालाघाट (मध्य प्रदेष)। बालाघाट जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व विशेष रूप से मनाया गया। जिले के सभी थाना और चैकी क्षेत्रों में रक्षासूत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय महिलाओं और बच्चियों को आमंत्रित किया गया। उन्होंने थाना/ चैकी में पदस्थ CRPF, कोबरा, हॉकफोर्स और जिला पुलिस बल के जवानों को रक्षा सूत्र बांधा। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें उपहार और मिठाइयाँ भेंट कीं।
श्री सिंह ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाली बालिकाओं को भी इस कार्यक्रम में शामिल किया। उन्होंने बालिकाओं से रक्षा सूत्र बंधवाकर मिठाइयाँ और उपहार दिए, जिससे इन क्षेत्रों में पुलिस के प्रति विश्वास और सहयोग की भावना मजबूत हुई। पुलिसकर्मियों ने इस दौरान यह संकल्प लिया कि वे बहनों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्रों रामपायली, विजयवाड़ा और धनकुमारपुरा में 18 वर्षीय अमितोष, पुत्र अक्षय कुमार को रक्षा सूत्र बांधकर मिठाइयाँ और उपहार भेंट किए गए। साथ ही उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए क्रेडिट वितरित किए गए, जो इस पहल की सफलता का प्रतीक है।

Check Also

पत्रकार सुरक्षा कानून को ले कर 26 मार्च को दिल्ली से होगा राष्ट्रव्यापी आंदोलन का आगाज: डॉ इन्दु बंसल

– बीएसपीएस के आह्वान पर देशभर से जुटेंगे हजारों पत्रकार – हरियाणा से श्रमजीवी पत्रकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES