Breaking News

लखनऊ अब होगा भिक्षावृत्ति से मुक्त, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। जनपद को भिक्षावृत्ति से मुक्त किये जाने के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार, कलेक्ट्रेट, लखनऊ में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विभिन्न स्टेक होल्डर्स यथा जनपद स्तरीय अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, परियोजना अधिकारी, डूडा, प्रबंधक, उम्मीद संस्था, लखनऊ, प्रबन्धक, ग्रामीण मानव उत्थान संस्थान तथा बदलाव संस्था लखनऊ द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा भिक्षावृत्ति में लिप्त परिवारों के चिन्हांकन के लिए किए जा रहे सर्वे में बदलाव संस्था को भी जोड़ा गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की इस अभियान में और लोगो और संस्थाओं को जोड़ते हुए विस्तृत कार्ययोजना बना कर भिक्षावृत्ति करने वालो मुख्य धारा से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा की नगर निगम के हर जोन में स्वय सेवी संस्थाओं के साथ टीमों का गठन किया जाए। गठित की गई टीमें भिक्षावृत्ति करने वाले लोगो/ परिवारों को चिन्हित करके अपने जोनल कार्यालय लाए और उसी समय उनको सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिला कर उनको मुख्यधारा से जोड़ा जाए। नगर निगम के हर जोन के लिए 1- 1 स्वयंसेवी संस्थान को इसकी जिम्मेदारी दी जाए। साथ ही निर्देश दिए की नगर निगम के वेडिंग जोन में इसे लाभार्थियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए स्वयसेवी संस्थाओं के द्वारा स्टाल उपलब्ध कराए जाए।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में निर्देश दिए गए की सर्वे के साथ ही नगर निगम के कर्मचारी उनका सत्यापन उसी समय करते रहेंगे तथा उसी कार्य दिवस में ही जोनल आफिस में ही सभी चिन्हित भिक्षुकों को लाभार्थीपरक योजनाओं से जोड़ने हेतु समस्त सम्बन्धित विभागों को अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा उनका आधार कार्ड बनवाना, आयुष्मान कार्ड बनवाना, दिव्यांग प्रमाण पत्र, मेडिकल कैम्प, समाज कल्याण एवं महिला कल्याण की योजनाओं से आच्छादित करने, भिक्षावृत्ति में लिप्त महिलाओं एवं बच्चों को कौशल विकास कार्यक्रम जोड़ने एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों का स्कूलों में नामाकंन करते हुए उन्हें ड्रेस, किताबे तथा अन्य सामग्री उपलब्ध कराये जाने तथा कोटेदारों द्वारा राशन एवं श्रम विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु कैम्पों का आयोजन नियमित रूप से किया जायेगा, ताकि कोई भिक्षुक बचे न।
     इस बाबत उम्मीद संस्था के संस्थापक बलबीर सिंह मान से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि उम्मीद पहले से ही पूरे लखनऊ में समाज सेवा का कार्य कर रही हैं। जिलाधिकारी की तरफ से उठाया गया यह एक अच्छा कदम है, उनके निर्देषन में हम लोग लखनऊ को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने और उन्हें रोजगार से जोड़ने का सार्थक कार्य करेंगे।

Check Also

इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES