Breaking News

पंजाब का भगोड़ा कुख्यात अपराधी लखनऊ में एटीएस के हत्थे चढ़ा

– अमनदीप के यूपी कनेक्शन की जांच कर रही एटीएस
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 22 अप्रैल। फरार चल रहा पंजाब का कुख्यात अपराधी अमनदीप सिंह सोमवार को लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र स्थित सरदारी खेड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके लखनऊ में छिपे होने की खुफिया सूचना आधार पर पंजाब पुलिस और एटीएस ने मिलकर इस संयुक्त आपरेशन को अंजाम दिया।
पंजाब पुलिस ने यूपी एटीएस के साथ यह विश्वसनीय खुफिया सूचना साझा की गई थी कि उनके प्रांत से हत्या एवं अन्य जघन्य अपराधों में संलिप्त कुख्यात अपराधी अमनदीप सिंह पुत्र ज्ञान सिंह वहां से फरार होकर लखनऊ में छिपा हुआ है। अमनदीप एक पुलिस कर्मी की हत्या में भी वांछित है। सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय को देखते हुए इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस ने यूपी एटीएस से सहयोग मांगा था। इस सूचना पर यूपी एटीएस की टीम द्वारा ग्राउंड व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस कर वांछित कुख्यात अभियुक्त की लोकेशन का पता लगाया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त करने के बाद पंजाब ले जाया जाएगा, जहां संबंधित न्यायालय के सामने पेश कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। अभियुक्त के यूपी ‘कनेक्शन व कट्टरपंथी विचारधारा के संबंध में यूपी एटीएस द्वारा जांच की जा रही है। लगभग 36 वर्षीय अमनदीप पंजाब के संगरूर जिले के सदर धुरी थाना क्षेत्र स्थित बाबनपुर का रहने वाला है। वर्तमान में वह पंजाब के रूप नगर जिले के चमकौर साहेब स्थित भुरारे रोड पर भी रह रहा था। वह पंजाब के बरनाला जिले के माहिलकला, जालंधर जिले के रामा मंडी और कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी रोड थाने में दर्ज मुकदमों में वांछित है। कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी थाने में उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 302, 307, 332, 333, 353, 186, 148, 149 व 120 बी और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।

Check Also

इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES