वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
वाराणसी। ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरुशंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती द्वारा ज्ञानवापी स्थित मूल विश्वनाथ मंदिर की परिक्रमा के संबंध में पुलिस आयुक्त वाराणसी को दिए गए पत्र का उत्तर चौबीस घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नहीं दिया गया है। शंकराचार्य की ओर से रिमाइंड कराने के लिए एक और पत्र 31 जनवरी को पुलिस आयुक्त को प्रेषित किया जाएगा।
शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि यह पत्र गत सोमवार को दोपहर सवा तीन बजे तब दिया गया था जब पुलिस ने ज्ञानवापी की परिक्रमा को नई परंपरा बता कर शंकराचार्य को घाट स्थित श्रीविद्या मठ में ही रोक दिया गया था। तब पुलिस ने यह कहा था कि आप को वहां जाने की अनुमति नहीं है। पुलिस द्वारा बिना किसी आधार के ज्ञानवापी स्थित मूल विश्वनाथ मंदिर की परिक्रमा को प्रतिबंधित बताए जाने के बाद शंकराचार्य महाराज के शिष्य पं. गिरीश तिवारी द्वारा दिए गए पत्र में स्पष्ट किया गया था कि ज्ञानवापी की परिक्रमा कोई नई शुरुआत नहीं है अपितु यह अनादिकाल से चली आ रही परंपरा का हिस्सा है। इस दौरान इस आधार पर कि विवादित स्थल मस्जिद है, परिक्रमा को रोका नहीं जा सकता। विवादित स्थल का स्वरूप तय करने का कार्य न्यायालय का है न कि पुलिस-प्रशासन का और किसी भी स्थिति में परिक्रमा रोके जाने का अर्थ यह होगा कि विवादित स्थल का स्वरूप मस्जिद मानते हुए रोका जा रहा है।
श्री तिवारी द्वारा दिए गए पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जिस जगह शंकराचार्य परिक्रमा करना चाहते हैं वह क्षेत्र विवादित नहीं है। जबकि प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है कि धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता विश्वनाथ मंदिर परिसर में लगाया गया है, जिसके कारण बिना अनुमति प्रवेश नहीं दिया जा सकता। यदि धारा 144 लागू है तो ऐसी स्थिति में मर्यादा की दृष्टि से सिर्फ शंकराचार्य और ब्रह्मचारी मुकुंदानंद: ही परिक्रमा के लिए जाएंगे। बावजूद इसके पुलिस कमिश्नर की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया उक्त पत्र के संबंध में नहीं दी गई है।
Check Also
भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …