Breaking News

लखनऊ में 17 दिसम्बर को जुटेंगे 30 राज्यों के 2000 हिन्दू प्रतिनिधि

– केसरिया हिन्दू वाहिनी का राष्ट्रीय अधिवेशन, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 15 दिसंबर। केसरिया हिन्दू वाहिनी का राष्ट्रीय अधिवेशन, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 17 दिसम्बर को होने जा रहा है। इसमें 30 राज्यों के 2000 प्रतिनिधि इकट्ठा हो रहे है। शुक्रवार को संस्थापक अतुल मिश्रा ने उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि केसरिया हिन्दू वाहिनी अपने प्रतिनिधियों का आपसी परिचय कराएगी साथ ही उनको नियुक्ति पत्रों का वितरण, आई डी कार्ड्स का वितरण, अच्छा कार्य करने वाले पत्रकार, समाजसेवी संस्थाओं, चिकित्सकों को सम्मानित किया जाएगा।

     इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री भाजपा धर्मपाल सिंह, नम्रता पाठक, स्वामी रितेश्वर, राजू दास, बाबा आशुतोषाम्बर, रसिक कोठारी (मुम्बई), कपिल तिवारी, समीर केडिया इत्यादि की उपस्थिति होंगे। इसी दिन केसरिया हिन्दू वाहिनी की स्मारिका का भी विमोचन होगा। विशेषताएं राम मंदिर मश्वडल, गोरखपुर की कलाकरों द्वारा भव्य रंगोली, विश्व की सबसे बड़ी रामायण का प्रदर्शन इत्यादि है।

      अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पिंकी पाल ने बताया कि कार्यक्रम को बहुत ही व्यवस्थित ढंग से करने की पूरी योजना बना दी गयी है, इसमे हिन्दू मुस्लिम इत्यादि सभी संप्रदायों के लोग उपस्थित हो रहे है। कार्यक्रम की आयोजिका प्राची तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम से सम्बंधित सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है, हर पहलू को बहुत ही बारीकी से जांचा परखा गया है, और किसी भी प्रकार की कमी हमने इस कार्यक्रम में नही रखी है। अंत मे प्रदेश प्रभारी मिथिलेश सिंह ने सभी पत्रकार बंधुओं से कहा कि समाज के लिए, सनातन के लिये सभी भाई बंधु एकजुट होकर गलत बातों का, गलत लोगो का विरोध करें।

Check Also

भारत रत्न एम० विश्वेश्वरैया जी भारत में टेक्नोलॉजी के ध्वजवाहक थे – स्वतंत्र देव सिंह

अभियंता किसी भी देश के विकास की रीढ़ होते हैं – स्वतंत्र देव सिंह – …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES