वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 14 नवंबर। नगर में सफाई-सीवर, जल निकासी इत्यादि व्यवस्था को उच्च स्तर का बनाये रखने हेतु लखनऊ नगर निगम निरन्तर प्रयासरत है। अपर नगर आयुक्त अवनीन्द्र कुमार ने कबताया कि शहर के छोटे मार्गो व संकरी गलियों में सीवर की मशीन द्वारा सफाई में अनेक वाली कठिनाई की समस्या के निराकरण को दृष्टिगत रखते हुए महापौर एवं नगर आयुक्त के निर्देशन में नगर निगम लखनऊ द्वारा टाटा एस माउंटेड 18 ग्रैब बकेट डी-सिल्टिंग वाहनो का क्रय किया गया है। वाहनों के क्रय हेतु स्मार्ट सिटी मिशन के माध्यम से प्राप्त धनराशि के माध्यम से आर.आर. विभाग द्वारा जेम पोर्टल द्वारा उक्त वाहनों का क्रय किया गया। आज दिनांक 14.11.2023 को केन्द्रीय कार्यशाला परिसर में अपर नगर आयुक्त अवनीन्द्र कुमार द्वारा मुख्य अभियंता (आर.आर.ईएम) मनोज प्रभात की उपस्थिति में महाप्रबंधक जलकल नगर निगम लखनऊ महेश चंद्र आजाद को उक्त 18 वाहन सीवर सफाई कार्य में प्रयोग हेतु हस्तगत किए गए।
उक्त वाहनो के क्षेत्र में कार्यरत होने से शहर की सीवर की सफाई व्यवस्था में सुधार होने से आम जनमानस प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होगा।
Check Also
ऑल इन्डिया जमीयतुर राईन ने दलित समाज के साथ राईन समाज को भी जोड़े जाने की मांग रखी
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। मुस्लिम पसमांदा समाज में बड़ी बिरादरी, देश …