वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
नई दिल्ली/लखनऊ 31 अक्टूबर। एजुकेशन सेक्टर में काम कर रही स्टार्टअप कंपनी पढ़ो बढ़ो भारतीय छात्रों एवम युवाओं के लिए एक अनोखा कांसेप्ट लेकर आ रही है। इस कॉन्सेप्ट को कंपनी ने पढ़ो बढ़ो गुरुकुल नाम दिया है। पढ़ो बढ़ो गुरुकुल की खास बात यह है की इसमें प्रधानमंत्री बाल शक्ति 2022 के विजेता अवि शर्मा साथ जुड़कर भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं के साथ जोड़ने का प्रयास करेंगे। यहां आपको बताना चाहेंगे की प्रधानमंत्री बाल शक्ति पुरुस्कार भारत में बच्चो के लिए सर्वोच्च पुरस्कार माना जाता है।
पढ़ो बढ़ो गुरुकुल कांसेप्ट छात्रों एवम युवाओं को डिजिटल संवाद के माध्यम से भारतीय संस्कृति से जोड़ने की एक पहल है। इसके तहत कार्यक्रम में जुड़ने वाले भारत के गहन ज्ञान और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को गहराई से जान सकेंगे। पढ़ो बढ़ो गुरुकुल कांसेप्ट तीन महीने का निशुल्क डिजिटल प्रोग्राम है जिसमे भारत की प्राचीन परम्पराओं के बारे में मानसिक डेवलपमेंट करते हुए भाग लेने वाले सदस्यों को एक नए परिवर्तन की अनुभूति करवाएगा।
इस प्लेटफॉर्म पर जुड़कर छात्र एवं युवा मौजूदा समय में स्वयं को सामंजस्य एवं उद्देश्य परक बना सकेंगे। ऐसे में यह कार्यक्रम आपके घर के बच्चो एवम युवाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इस कार्यक्रम का डिजिटल शुभारंभ 29 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे होगा। जिसमे आपको यू ट्यूब के माध्यम से कनेक्ट होना है।
इस आयोजन में यूपी के लखनऊ की जानी मानी सोशल एक्टिविस्ट वर्षा वर्मा शामिल होंगी एवम साथ ही MIT स्कूल ऑफ आर्ट एंड थिएटर एवम विश्वशांति दर्शन चैनल के CEO डॉ मुकेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे
Check Also
हेरिटेज जोन में ऐतिहासिक इमारतों का बिगाड़ा जा रहा मूल स्वरूप
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। ऐतिहासिक धरोहर का मूल स्वरूप बिगड़ने का …