Breaking News

एस आर ग्रुप में प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में 320 जीवंत मॉडल की प्रस्तुति हुई

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 26 सितम्बर। बख्शी तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में इंजीनियर डे का आयोजन किया गया जिसमें एस आर ग्रुप के सभी वर्षों के छात्रों ने प्रतिभाग किया और अपने-अपने प्रोजेक्ट मॉडल को दर्शाया यह सभी मॉडल कार्य कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में MLC पवन सिंह चैहान, डॉ अनुराग त्रिपाठी (AKTU), डॉ शैलेंद्र सिंह (IIT), डॉ प्रियंका नायक (उद्यान भवन), डॉ विशाल सिंह चंदेल (निर्देशक ह्यूमैनिटीज, लखनऊ), डॉ पुनीत मिश्रा (लखनऊ यूनिवर्सिटी), उमाकांत पांडे (Ex.En. PWD लखनऊ), डॉ संजय सिंह (IIM) इत्यादि उपस्थित थे। एसआर के मैकेनिक के छात्रों ने रोबोट वॉर एवं रोबोट पथ कंट्रोलर, सिविल ब्रांच वालों ने सस्पेंशन ब्रिज एवं एस आर इंस्टिट्यूट का मॉडल, इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिकल वालों ने इसरो का प्रज्ञान रोवर, बायोटेक वालों ने जीनोम पर आधारित जीवन चक्र एवं वैक्सीन, फर्स्ट ईयर वालों ने स्मार्ट सिटी, एग्रीकल्चर वालों ने बिना मिट्टी के पानी के पाइप पर फल व सब्जी उगाई जाने की तकनीक के कई मॉडल प्रस्तुत की है।
श्री चैहान एवं आए हुए विशेषज्ञों ने मॉडलों की तारीफ की, एवं उनके प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कारों का वितरण किया। संस्थान के निर्देशक बीपी सिंह संस्थान के एक्जीक्यूटिव निदेशक एसएस चैहान की प्रबंधन में यह प्रोजेक्ट प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। श्री चैहान ने कहा कि हमारा देश एक युवा देश है इसकी 70% आबादी युवा है और अगले 20 से 25 सालों तक यह देश हुआ युवा रहेगा और भारत प्रथम तीन अर्थव्यवस्था में आने का सबसे बड़ा कारण भारत में होने वाली इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की क्रांति एवं मैकेनिकल औद्योगिक क्रांति ही सुनिश्चित करेगी तथा आए हुए सभी अतिथियों को सम्मानित कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

Check Also

मूंग : जानें क्या है अमृत गुण भोजन की थाली में अवष्य रखें

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी) अजय कुमार वर्मा लखनऊ 11 नवम्बर। दालें प्रोटीन से भरपूर होती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES