– लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों की संख्या प्रदेश में कमी चिंता का विषय है : अजय वर्मा
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 26 सितम्बर। लखनऊ ऑल इंडिया न्यूजपेपर संगठन आईना द्वारा गोमती नगर एफिल क्लब में एक आयोजन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रकारिता के पुरोधाओं द्वारा आईना के राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारीयों और सदस्यों को सदस्यता ग्रहण कराई गई।
इस अवसर पर N.U.G.I. के वरि0 पदाधिकारी वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार, पूर्व सूचना आयुक्त वीरेंद्र सक्सेना, अनुपम चैहान और वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र दुबे, भास्कर दुबे, अजय श्रीवास्तव, आईना के राष्ट्रीय संरक्षक मनोज मिश्रा, आईना के राष्ट्रीय सलाहकार सुशील दुबे ने आईना के कार्यों की सराहना करते हुए संगठन की विचार धाराओं और कार्यों का समीक्षक विचार सैकड़ो की संख्या में आए पत्रकारों के बीच रखे। वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षता और समाजसेवी रूबी राज सिंह सैयद जरीन और हिना नदीम मनी मिश्रा ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इसी क्रम में बोलते हुए अनुपम चैहान ने कहा कि आईना परिवार एक संगठन ही नहीं बल्कि विचारधारा है और संगठित रहना अपने अधिकारों और उद्देश्यों को प्राप्त करने का सशक्त माध्यम है सकारात्मक सोच संवाद आपसी प्रेम वात्सल्य और आत्मीयता ही संगठन की शक्ति है जो परस्पर एक दूसरे के सहयोग से ऊंचाइयों पर पहुंचाती है। जैसा कि आईना परिवार में आपसी सौहार्द धर्मनिरपेक्षता और पत्रकारों के प्रति चिंतन देखने को मिलता है।
आईना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा धीरे-धीरे अब लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों की संख्या प्रदेश में कम होती जा रही है। यह एक चिंता का विषय है जबकि लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों का अपना एक अस्तित्व रहा है, यह वही समाचार पत्र है जो गांव किसान खेत खलिहान मजदूरों की आवाजों को और उनकी समस्याओं को प्रमुखता से गांव के सरपंचों विधायकों और नेताओं को पहुंचाने का काम करते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण कराते थे। इन लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के समाचार संकलन में एक अहम भूमिका होती थी। इनके समाचारों पर ही बड़े समाचार पत्रों की हमेशा नजर रहती थी। परंतु आज सरकार की दोहरी नीतियों और उनके द्वारा बनाए गए मानक के कारण छोटे समाचार पत्रों और साप्ताहिक समाचार पत्रों के सामने विकट समस्याएं हैं सरकार द्वारा विज्ञापन न दिया जाना भी इन्हें भुखमरी की कगार पर खड़ा करते हुए समाचार पत्र बंद करने की ओर प्रेरित कर रहा है।
इस अवसर पर आईना के प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सभी पत्रकारों ने मनाया।
Check Also
भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने ए सी पी गाजीपुर को समस्याओं से अवगत कराया
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने …