Breaking News

लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए एक माह में 01 करोड़ वैक्सीन लगाई जाए – धर्मपाल सिंह

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 26 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के गोवंश को लम्पी स्किन डिजीज से बचाव एवं रोग के प्रसार को रोकने के लिए एक माह में एक करोड़ वैक्सीन लगाई जाए और वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में डोज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 3.5 लाख टीकाकरण किया जाए। श्री सिंह ने कहा है कि लम्पी रोग से बचाव के लिए और अधिक सतर्कता बरती जाए और प्रभावित गोवंश का समुचित उपचार किया जाए। यदि किसी स्थान पर पशु मेलाध्हाट आदि के आयोजन की सूचना प्राप्त होती है तो उस पर तत्काल रोक लगाई जाए। किसानों और पशुपालकों को रोग से बचाव के लिए जागरूक किया जाये और इसका व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए।
पशुधन मंत्री ने आज टीम-09 के साथ बैठक करते हुए प्रदेश में लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यों का सघन अनुश्रवण किया और मण्डलों के नोडल अधिकारियों से लम्पी रोग की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।
बैठक में अपर मुख्य सचिव डा0 रजनीश दुबे ने मंत्री जी को विभाग द्वारा लम्पी रोग नियंत्रण एवं बचाव के संबंध में कृत कार्यवाही से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अब तक 65 लाख टीकाकरण किया गया है और प्रदेश के समस्त जनपदों को वैक्सीन प्राप्त करा दी गई है।
बैठक में दुग्ध आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील, विशेष सचिव पशुधन देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, विशेष सचिव पशुधन अमरनाथ उपाध्याय, पीसीडीएफ के प्रबंध निदेशक आनन्द सिंह, विशेष सचिव राम सहाय यादव, निदेशक ए0के0 जादौन, अपर निदेशक डा0 जयकेश पाण्डेय, संयुक्त निदेशक अमित कुमार तथा यूपीएलडीबी के कार्यकारी अध्यक्ष डा0 नीरज गुप्ता उपस्थित थे।

Check Also

प्रशासन की रोक के बावजूद अखिलेश ने लोकनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

वेबवार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भाजपा की तानाशाही और लोकतंत्र विरोधी सरकार के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES