Breaking News

मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर राहत सामग्री वितरित की

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 28 अगस्त। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद शाहजहांपुर के विकास खण्ड मिर्जापुर पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया तथा शिवमंगल सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार आपदा की इस घड़ी में हर पीड़ित व्यक्ति के साथ खड़ी है। जनप्रतिनिधिगण बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जनता.जनार्दन की सेवा हेतु पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रहे हैं।
   मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के 21 जनपदों में 721 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। प्रथम चरण में यमुना नदी में आयी बाढ़ के कारण सहारनपुर मुजफ्फरनगर शामली बिजनौर बागपत गाजियाबाद आदि जनपद बाढ़ से प्रभावित हुए थे। दूसरे चरण में गंगा नदी में आयी बाढ़ के कारण बदायूं शाहजहांपुर कासगंज फर्रुखाबाद आदि जनपद प्रभावित हैं। प्रदेश में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 10 किलो चावल 10 किलो आटा 10 किलो आलू 05 किलो भुना चना 02 किलो अरहर की दाल रिफाइंड तेल नमक मिर्च मसाले बरसाती और डिग्निटी किट आदि सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एण्टी स्नेक वेनम पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये गये हैं। जनहानि से पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये हैं। यह निर्देश भी दिए गये हैं कि मकान क्षतिग्रस्त होने पर प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पीड़ित को आच्छादित किया जाए।
इस अवसर पर वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं शासन.प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES