वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 4 अगस्त। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने नगरीय व्यवस्थापन एवं सुविधाओं को वैश्विक स्तर का बनाने तथा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, आगरा, मथुरा-वृंदावन नगर निगम में प्रवर्तन दल प्रभारी (इन्फोर्समेंट टास्क फोर्स) के रूप में चयनित 05 अधिकारियों को तैनाती आदेश प्रदान किए। इस अवसर पर नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू भी उपस्थित रहे। तैनाती आदेश में प्रवर्तन दल प्रभारी के रूप में सेना के सेवानिवृत्त अधिकारियों में कर्नल संदीप शर्मा को आयोध्या, ले0 कर्नल दिनेश कुमार सिंह को गोरखपुर, कर्नल विक्टर डिक्रूज को झांसी, ले0 कर्नल महावीर सिंह कौशिक को आगरा तथा कर्नल देवेन्द्र गुहानी को मथुरा-वृंदावन नगर निगम के प्रवर्तन दल का प्रभारी बनाया गया है।
नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा आज जलनिगम फील्ड हास्टल ‘‘संगम’’ में आयोजित कार्यक्रम में प्रवर्तन दल प्रभारी के रूप में चयनित सेना के सेवानिवृत्त अधिकारियों का हौसला अफजाई किया और कहा कि नगर को और बेहतर, सुरूचिपूर्ण एवं सुविधापूर्ण बनाने के लिए आप सभी का सहयोग मिलेगा। प्रवर्तन की कार्यवाही में सबसे पहले लोगों द्वारा किये गये अतिक्रमण के संबंध में जागरूक करें, उन्हें सचेत करें, नोटिस दें, फिर भी नहीं मानने पर प्रवर्तन की कार्यवाही शख्ती से की जाए।
कार्यक्रम में सचिव नगर विकास रविन्द्र कुमार, विशेष सचिव डॉ0 राजेन्द्र पैंसिया, संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी, अपर निदेशक श्रीमती रितु सिंह, लखनऊ नगर निगम के प्रवर्तन दल प्रभारी ले0 कर्नल सत्येन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …