Breaking News

1616 मतदान केंद्रों हेतु 162 स्ट्राइकिंग पार्टी बनाकर चुनाव व्यवस्था नियंत्रित की जाएगी : एएसपी रावत

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
सिद्धार्थनगर 26 दिसंबर। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि समस्त क्षेत्राधिकारी समस्त थानों के थाना प्रभारी, हल्का उपनिरीक्षक व बीट पुलिस अधिकारियों को गूगल मीट के माध्यम से चुनाव की तैयारियों और कार्यवाही के संबंध में प्रशिक्षित किया गया l वल्नरेबल व क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन का चिन्ह अंकन, कारक व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही, 107 / 116 सीआरपीसी मैं बंधपत्र की कार्यवाही, गैर जमानती वारंट का ता मिला, अवैध शस्त्रों की बरामदगी, अवैध मदिरा की बरामदगी , तथा लाइसेंसी शस्त्रों की जमा कराए जाने की कार्यवाही 15 दिवस में पूर्ण करने, तथा अवैध शास्त्र के निर्माण के संभावित स्थानों कथा अवैध मदिरा के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश की जाए l मॉडल कोड आफ कंडक्ट लागू होने के पश्चात उसका शत-प्रतिशत पालन कराया जाए l मतदान के दिन के लिए प्रत्येक 10 मतदान केंद्रों पर एक पुलिस स्ट्राइकिंग पार्टी बनाई जाएगी l संपूर्ण जनपद में1616 मतदान केंद्रों हेतु 162 स्ट्राइकिंग पार्टी बनेगी इनके लिए मतदान केंद्रों का क्लस्टर बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया l वाहनों की चेकिंग और अधिक सघनता एवं शालीनता से किए जाने हेतु सभी को निर्देशित किया गयाl

Check Also

चोरी के सोने-चाँदी का आभूषण बरामद, 04 गिरफ्तार, बोलेरो भी बरामद

वेबवार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा शामली। थाना-थानाभवन व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES