वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
गाजीपुर 26 दिसंबर। समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी डॉ० मान सिंह के नेतृत्व में गाजीपुर में डॉ० अम्बेडकर व डॉ० लोहिया के विचारों पर शैक्षिक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों शिक्षकों व बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में वर्तमान परिवेश में इन महापुरुषों के विचारों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया।
बतौर मुख्य अतिथि डॉ० मान सिंह यादव ने जनसभा में कहा कि डॉ० अंबेडकर ने जीवनभर शोषितों-वंचितों को न्याय व भागीदारी दिलाने हेतु जो संघर्ष व त्याग किया,उसपर तानाशाही सरकार की क्रूर नजर है। भाजपा संवैधानिक अधिकारों को खत्म कर पूंजीवादी व्यवस्था लाना चाह रही है। डॉ लोहिया के सामाजिक न्याय व अधिकार के सपने को साकार करने के लिए समाजवादी सरकार बनाना आवश्यक हो गया है। इसके लिए बूथ स्तर पर पर काम करना होगा। कार्यक्रम में डॉ० एस पी सिंह पटेल, प्रदेश महासचिव शिक्षक सभा, अध्यक्ष ननकू यादव व संयोजक संजय यादव, प्रदेश सचिव रहे। जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, डॉ० निसार, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० सुरेश यादव, संजय प्रियदर्शी, लालजी पटेल, सुरेश यादव आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
Check Also
भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …