Breaking News

प्रधानमंत्री विकास कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन एक परियोजना पूर्ण की जाए – धर्मपाल सिंह

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 14 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन एक परियोजना को पूर्ण किया जाए ताकि अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल तथा कौशल विकास से जुड़ी सुविधाओं का सृजन कर विकास एवं रोजगार के अवसरों का सृजन तीव्र गति से हो सके। उन्होंने निर्देश दिये कि निर्माणाधीन 851 परियोजनाओं को निर्धारित अवधि में पूर्ण करके क्रियाशील बनाया जाए और निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। श्री सिंह ने कहा कि मिनी आईटीआई को एससीवीटी से जोड़ने का प्रयास किया जाए जिससे कि मिनी आईटीआई में गुणात्मक परिवर्तन आ सके और परम्परागत शिक्षा के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को उनकी अभिरूचि के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए और अधिक प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को नवाचार, रोजगार और उद्यमशीलता से जोड़ा जाये।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने आज यहां विधानभवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत संचालित कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति तथा मदरसा शिक्षा के संबंध में समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 अशासकीय अरबी-फारसी मदरसा मान्यता, प्रशासन और सेवा विनियमावली-2016 में आवश्यक संशोधन हेतु प्रस्ताव तैयार किया जाए ताकि वर्तमान आधुनिक शिक्षा के अनुरूप छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जा सके।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रीमती मोनिका एस0 गर्ग ने बताया कि मंत्री से प्राप्त दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जायेगा और अल्पसंख्यक समुदाय के सर्वागीण उत्थान से संबंधित योजनाओं को गतिशील और अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु कार्य किया जायेगा। बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की निदेशक जे0 रीभा, संयुक्त सचिव जे0पी0 सिंह तथा उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद की रजिस्टार डा0 प्रियंका अवस्थी उपस्थित थी।

Check Also

बसपा के कई बड़े जमींनी नेता अपने समर्थकों संग समाजवादी पार्टी में शामिल

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। समाजवादी पार्टी की नीतियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A