Breaking News

चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारियों को एएसपी ने दिए निर्देश

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
सिद्धार्थनगर 12 दिसंबर। अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत ने आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाने के समस्त मतदान केंद्रों का भ्रमण दिनांक 15 -12- 2021 तक पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश दिए हैं। समस्त क्षेत्राधिकारियों को अपने उप जिलाधिकारी के साथ 10% मतदान केंद्रों का भ्रमण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं l
भ्रमण के समय मतदान केंद्र पर निम्नलिखित बिंदुओं को विशेष रूप से देखने के निर्देश दिए गए हैं :-
1) मतदान केंद्र के भवन की स्थिति तथा प्रवेश व निकास द्वार अलग-अलग है कि नहीं l
2) मतदान केंद्र तक पहुंचने का रास्ता
3) मतदान केंद्र के आसपास यदि बस्ती है तो उनके प्रमुख व्यक्तियों के नंबर
4) सी प्लान व डिजिटल वॉलिंटियर ग्रुप के सदस्यों व उनके मोबाइल नंबर का सत्यापन
5) मतदान केंद्र पर विद्युत व्यवस्था दरवाजे खिड़कियों व शौचालय की स्थिति
6) मतदान के दिन पुलिस बल के ठहरने हेतु अतिरिक्त कक्ष है अथवा नहीं
7) मतदान केंद्र के आसपास ईटा पत्थर तो इकट्ठा नहीं है l
8) यदि केंद्र वल्नरेबल / क्रिटिकल है तो वल्नरेबल बस्ती का भी भ्रमण तथा वल्नरेबल इटी तथा क्रिटिकल डी के कारकों का सत्यापन
9) गांव में यदि कोई अपराधी निवास करता है तो उसकी वर्तमान की स्थिति
10) अव्यवस्था की आशंका वाले व्यक्तियों का चिन्ह अंकन
11) चुनाव रजिस्टर के समस्त बिंदुओं की सूचना संकलित किया जाना
12) मतदान केंद्र की दीवाल पर पुलिस /प्रशासन के संपर्क नंबर लिखे हैं अथवा नहीं
13 ) मतदान केंद्र पर मोबाइल सिग्नल है अथवा नहीं , शैडो एरिया का चिन्ह अंकन
14) विगत चुनाव में यदि 30% से कम मतदान किसी मतदान स्थल पर हुआ हो तो उसके कारणों का चिन्ह अंकन
15) अन्य कोई उल्लेखनीय बिंदु

Check Also

जगद्गुरु शंकराचार्य ने किया त्रिवेणी संगम में मौन स्नान

– शंकराचार्य ने दोहराया रामा गौ माता को राष्ट्र माता बनाने का संकल्प वेब वार्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES