वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
गोरखपुर 15 नवंबर। प्रमुख समाज सेवी और राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के पूर्व मंडल प्रभारी स्व० राजू प्रसाद वर्मा “राजू बाबू” की प्रथम पुण्यतिथि पर गोरखपुर के रीजनल स्टेडियम में बॉक्सिंग एवं एथेलेटिक्स का आयोजन हुआ। खेल आयोजन की शुरुआत गोरखपुर के मेयर सीताराम जायसवाल विशिष्ट अतिथि अजय कुमार स्वर्णकार और राम आधार सोनी ने स्व० राजू प्रसाद वर्मा “राजू बाबू” के चित्र पर माल्यार्पण के बाद दीप प्रज्वलन कर किया।
आयोजक स्व० राजू प्रसाद वर्मा “राजू बाबू” के सुपुत्र आशीष वर्मा ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन मेरे पिता जी कि प्रथम पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि स्वरुप आयोजित किया गया है,
क्योंकि उन्हें खेल से अति प्यार था, वह हमेशा खेल को बढ़ावा देने की बात किया करते थे। इस आयोजन के प्रमुख आकर्षण अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी गोविन्द साहनी रहे जिन्हे मुख्य अतिथि श्याम सुन्दर वर्मा ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
आज इस आयोजन में गोरखपुर के अलावा संत कबीर नगर, कुशीनगर और देवरिया जनपद से आयी टीमों ने भाग लिया। आज बॉक्सिंग में पुरुष के 8 वर्ग और महिलाओं की 4 वर्ग प्रतियोगिता और एथेलेटिक्स में 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर और 1500 मीटर एवं लॉन्ग जम्प व हाई जम्प प्रतियोगिता आयोजित हुई।
प्रथम तीन विजिताओं को मुख्य अतिथि संत कबीर नगर के चेयरमैन श्याम सुन्दर वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार स्वर्णकार, राम आधार सोनी (प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच), आयोजक आशीष वर्मा ने पुरुष्कार देकर पुरुष्कृत किया। टीम purushkar की प्रथम विजेता गोरखपुर जनपद एवं द्वितीय पुरुस्कार संत कबीर नगर जनपद ने जीता।
कार्यक्रम में के रुप गोरखपुर जनपद के महापौर सीताराम जैस्वाल संत कबीर नगर के चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा विशिष्ट अतिथि के रुप में अजय कुमार स्वर्णकार राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय समाचार मंच प्रदेश उपाध्यक्ष रामाधार सोनी, कोच NIS सुजीत गौतम, कमलेश पाल,
राष्ट्रीय खिलाड़ी विजेंद्र पाटिल, अंकुर गुप्ता (प्रोफेशनल खिलाड़ी), विजयानंद शाही, इंद्रजीत निषाद, विश्वजीत, अंतरराष्ट्रीय रेफरी राजेश नायक, सचिव हनुमान गुप्ता, चंदन कुमार, राज्य गोल्ड मेडलिस्ट, सूरज कुमार, सागर चौहान, साहिल कुमार अनिकेत कुमार, तुलसी वर्मा, हरिद्वार वर्मा, संजय कुमार माणिक जिला सचिव राष्ट्रीय संग का मन महेश वर्मा रजनीश कुमार सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक बॉक्सर आशीष वर्मा (मंडल सचिव राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच), जसोल कार्यक्रम का संचालन आकृति मिश्रा ने किया।
