Breaking News

प्रधानमंत्री किसानों को आंदोलनजीवी कहते थे, तो ये उन्ही आंदोलनजीवियों की जीत है – चौधरी जयंत सिंह

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अनुराग वर्मा
मुजफ्फरनगर 20 नवम्बर। आज बघरा(चरथावल) में आयोजित राष्ट्रीय लोकदल की परिवर्तन संदेश रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी जी कह रहे हैं कि मेरा इरादा अच्छा था पर हम कुछ किसानों को समझा नही पायें, सही बात ये है मोदी जी उन्हे बरगला नहीं पाए। मैं उनको बता देना चाहता हूँ कि अब किसानों ने समझ लिया हैं, अगली पीढ़ी ने भी समझ लिया, किसान गँवार नही हैं। किसान अब इनकी झूठी बातों में आने वाला नहीं है। चौधरी जयंत ने कहा प्रधानमंत्री आंदोलनरत किसानों को आंदोलनजीवी कहते थे, मैं कहता हूँ यह आंदोलनजीवियों की जीत है और अगर अपना हक़ पाना है तो सबको आंदोलनजीवी बनना पड़ेगा।
प्रदेश की भाजपा सरकार पर बरसते हुए चौधरी जयंत ने कहा की योगी जी कहते हैं उन्होंने सब कुछ त्याग दिया है, अब समय आ गया हैं योगी जी आपको लखनऊ की गद्दी भी त्यागनी पड़ेगी। क्यूँकि आपका पूरा ध्यान बस पूजा-पाठ और देशभर में अपने होर्डिंग लगवाने में लगा रहता है। एक ऐसा इंसान जिसे नीतियाँ न तो बनानी आती हैं और न ही लागू करनी। ऐसे इंसान को मुख्यमंत्री कैसे बनाया जा सकता है। चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि 2017 में प्रदेश पर चार लाख करोड़ का क़र्ज़ था जो आज बढ़ कर छह लाख करोड़ का हो गया है। हालत ये है की आज सरकार अपने कर्मचारियों का वेतन तक नहीं दे पा रही है, पर मीडिया में योगी जी क़ा प्रचार 24 घंटे चलता रहता है। बिजली बिल जिस रफ़्तार से बढ़ रहे हैं, आने वाले समय में एक आम नागरिक अपनी पूरी कमाई से बस इन बिलों का ही भुगतान कर सकेगा।
चौधरी जयंत सिंह ने आगे बोलते हुए कहा कि हमने और आपने ठान लिया था कि तीनों काले क़ानून वापिस करायेंगे जिसमें हम कल सफल रहे।
“अब फिर से आप ठान लो इस सरकार को खदेड़ कर आप किसान और मज़दूरों की सरकार बनाएँगे जो आपके बिजली के बकाया करेगी माफ़ और आगे के बिलों को करेगी हाफ़।”
स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह जी को याद करते हुए चौधरी जयंत सिंह ने कहा यह चौधरी साहब की दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि इस क्षेत्र में वे उधोग धंधे लगे जो यहाँ की मुख्य फसल गन्ने से जुड़े हुए थे। जिससे किसानों को उनकी गन्ने की फसल के दाम भी मिले और हजारों युवाओं को नौकरी भी मिली।
चौधरी जयंत सिंह ने एकजुट होने की अपील करते हुए कहा आज मोदी जी ने देश से माफ़ी माँगी हैं क्योंकि हम एकजुट थे। हमें आगे भी एकजुट रहना है। ये बाँटने के हथकंडे अपनायेंगे पर हमें साथ रहना है ताकि किसान और नौजवान को अपने हिस्से का अधिकार मिल सके।
चौधरी जयंत सिंह ने आगे कहा कि इस सरकार को बस पूँजीपतियो की चिंता हैं योगी जी कहते हैं कि अगर गन्ने के दाम बढ़ाए गए तो पूँजीपतियों की कमर टूट जायेगी। अब पाँच साल बाद दाम बढ़ाया भी तो इतना कम कि पड़ोस के राज्य हरियाणा और पंजाब में यहाँ से ज़्यादा दाम दिया जा रहा है।
किसानों में जोश भरते हुए चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि यह आखिरी गन्ने का सत्र है जिसमें किसानों को दिक़्क़तें झेलनी हैं। अगले सत्र में हमारी सरकार बनेगी तो किसानों को लागत का डेढ़ गुना दाम मिलेगा। भाजपा की विभाजनकारी बातों पर बोलते हुए चौधरी जयंत सिंह  ने कहा ये जिन्ना की बात करते हैं पर हम गन्ने की और नौजवानों की बात करेंगे।
युवाओं को भरोसा दिलाते हुए चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो एक करोड़ युवाओं को रोज़गार मिलेगा। यह कोरी घोषणा मात्र नही हैं मैंने विशेषज्ञों के साथ बैठ कर पूरा विजन प्लान बनाया है कि कैसे हम अपने इस वादे को पूरा कर सकते हैं। कहा कि  मैं अपने नौजवानों को रोज़गार नही दिला पाया तो ऐसी सत्ता की कुर्सी पर एक दिन नही रहूँगा।
वंचित समाज के लोगों के लिए शुरू की गई बहुजन उदय अभियान के तहत चौधरी जयंत सिंह ने वंचित समाज के लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए लोगों से आह्वान किया। साथ ही कार्यकर्ताओं से कहा जो सपना चौधरी चरण सिंह जी ने देखा था जिसमें जातिवाद का ज़हर न हो उसे हासिल करने की दिशा में हमें कार्य करने हैं। इसके लिए हर रविवार के दिन वंचित समाज के लोगों को पार्टी से जोड़े। सत्ता आने पर उन्हें भागीदारी देने का काम हम करेंगे।
चौधरी जयंत सिंह ने पिछले सालो को याद करते हुए कहा हम वंचित समाज को न्याय दिलाने के लिए हमेशा आगे रहे चाहे इसके लिए हाथरस में लाठी क्यूँ न खानी पड़ी हो। लखीमपुर में किसान परिवारों से मिलने के लिए मिलों पैदल चलना पड़ा हो। हम कभी पीछे नही हटे हैं।

Check Also

भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES