वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 7 सितंबर। ऑलमाइटी शिवा एसोसिएशन द्वारा जन्माष्टमी के पावन पर्व पर लीलावती मुंशी बाल गृह अनाथ आश्रम मोती नगर चारबाग, लखनऊ में पठन-पाठन, खाद्य सामग्री व अन्य वस्तुओं का वितरण किया। इस अवसर पर लखनऊ मध्य विधानसभा विधायक व पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा भी उपस्थित रहे।
श्री मेहरोत्रा द्वारा सैकड़ो की संख्या में जरूरतमंद बच्चों को पठन-पाठन, खाद्य सामग्री व अन्य वस्तुओं का वितरण किया गया और बाल गृह के समस्त बच्चों व कर्मचारियों ने जन्माष्टमी के पावन पर्व पर प्रसाद ग्रहण किया।
ऑलमाइटी शिवा असोसिएशन संस्था के सचिव आदित्य चौधरी ने बताया कि मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा विकास का सर्वशक्ति माध्यम है और शिक्षित व्यक्ति अपने समाज की दशा और दिशा दोनों बदल सकते हैं तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर ही छात्रों का भविष्य बेहतर बनाया जा सकता है। श्री मेहरोत्रा ने कहा कि ऑलमाइटी शिवा असोसिएशन के प्रयासों की सराहना की।
इस मौके पर संस्था की अध्यक्षा श्रीमती अनीता चौधरी, श्रीमती सुमन लता रावत, रविकान्त चौधरी, राकेश सिंह पौत्र स्वर्गीय रामसहाय चौधरी, अभिषेक राजवंशी आदि मौजूद रहे।
Check Also
हेरिटेज जोन में ऐतिहासिक इमारतों का बिगाड़ा जा रहा मूल स्वरूप
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। ऐतिहासिक धरोहर का मूल स्वरूप बिगड़ने का …