Breaking News

शिल्प समागम मेला का केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने किया उद्घाटन

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 07 अक्टूबर। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अनुसूचित जाति विकास निगम, पिछड़ा वर्ग विकास निगम और राष्ट्रीय सफाई कर्मी विकास निगम के माध्यम से लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर में शिल्प समागम मेले का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मूल मंत्र पर आधारित इस मेले का उद्देश्य लगभग 18 राज्यों के 75 अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग और सफाई कर्मचारियों के लाभार्थी को स्टॉल प्रदान कर अपने उत्पादों के प्रदर्शन के साथ साथ बिक्री के लिए बड़ा मंच प्रदान करना है। मंत्रालय की तीन निगमों N.S.F.D.C., N.B.C.F.D.C. और N.S.K.F.D.C. के दस्तकारों और अन्य लाभार्थियों को, जिन्हें विभिन्न चैनल सहभागियों के माध्यम से सावधि ऋण योजनाओं, माइक्रो फाइनेंस योजनाओं आदि के माध्यम से 5% ब्याज की दर से वित्तीय सहायता प्रदान की गई है, और इस प्रदर्शनी के माध्यम से उनके उत्पादों की बिक्री और मार्किटिंग प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाता है। इस बात की सराहना करता हूं कि शीर्ष निगमों ने देश में विभिन्न ऋण योजनाओं के वित्तपोषण में सराहनीय कार्य किया है और अब तक देश भर में 54 लाख से अधिक लाभार्थियों को कवर करने के लिए रू.17,225 करोड़ की धनराशि वितरित की है। मंत्रालय का उद्देश्य अपने शीर्ष निगमों के माध्यम से अपने लक्षित समूहों के शैक्षिक, आर्थिक व सामाजिक विकास और पुनर्वास के कार्यक्रमों के माध्यम से सहायता प्रदान करना और कमजोर वर्गों को सशक्त बनाना है। 7 से 15 अक्टूबर तक लखनऊ में शिल्प समागम – 2023 में बिक्री के लिए उत्पादों में लकड़ी के शिल्प, धातु शिल्प, बेंत और बांस से निर्मित उत्पाद, मधुबनी चित्रकला सिरेमिक उत्पाद, हथकरघा और कपड़ा उत्पाद, लकड़ी के बर्तन, आभूषण, चमड़े से निर्मित उत्पाद, जूट उत्पाद, कालीन डेरी उत्पाद, लकड़ी पर शिल्प के उत्पाद, फुलकारी उत्पाद, जलकुंभी उत्पाद, अचार व जैविक शहद, आरी कढ़ाई का काम, जैकेट, राजस्थानी जूती और मनका का काम आदि अन्य उत्पाद सम्मिलित हैं। प्रथम शिल्प समागम- 2023 मेले का शुभारम्भ गवालियर में किया गया था। इस मेले के उपरांत अमृतसर, भुवनेश्वर, चेन्नई, नागपुर और पटना में भी आयोजित किया जाना है। साथ ही मेले में देश भर के स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद लिया जा सकता है और प्रतिदिन शाम ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होगा।
मेले में उत्तर प्रदेष मुख्यमंत्री प्रतिनिधि अवनीष अवस्थी (IAS), समाज कल्याण विभाग प्रमुख सचिव डा0 हरि ओम (IAS) भी मौजूद थे।

Check Also

दीपोत्सव 2023 : योगी के नेतृत्व में 22 लाख 23 हजार दीप प्रज्जवलित हो बना गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा अयोध्या 11 नवम्बर। दीपोत्सव 2023 को भव्य एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES