वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 14 नवंबर। देश भर में भगवान बिरसा मुंडा जयंती जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर कल प्रधानमंत्री के द्वारा रांची के खूटीं में शुभारंभ किए जाने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर प्रदेश के जनजातीय जिले लखीमपुर खीरी और सोनभद्र में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में राष्ट्रव्यापी विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत लखीमपुर जिले की सुदूरवर्ती एवं सीमावर्ती तहसील पलिया क्षेत्र के जनजाति क्षेत्र ग्राम धुसकिया में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के कर कमलों द्वारा और सोनभद्र जनपद के राबर्ट्सगंज ब्लॉक के रुदौली गांव से समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड करेंगें।
इस यात्रा के दौरान लोग अपने अनुभव कहानी मेरी जुबानी साझा कर सकेंगे और ऑन स्पॉट क्विज प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। इन वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री के मन की बात का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल सवाल-जवाब का सत्र भी आयोजित किया जाएगा संभावित लाभार्थियों का नामांकन इस यात्रा के दौरान मिले विवरणों के जरिए किया जाएगा।
Check Also
Digital Arrest कर ठगी करने वाले 05 गिरफ्तार, सभी अपराधी इंजीनियर हैं
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा गुरूग्राम/ लखनऊ। एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश ने सीबीआई/ नारकोटिक्स/ …